Текст песни Hanuman Chalisa - Suresh Wadkar
(जय
बजरंगी,
जय
हनुमान,
संकट
मोचन,
कृपा-निधान)
श्रीगुरु
चरन
सरोज
रज
निज
मनु
मुकुर
सुधारि
बरनऊ
रघुवर
विमल
यश
जो
दायक
फल
चारि
बुद्धिहीन
तनु
जानिके,
सुमिरौं
पवन
कुमार
बल
बुद्धि
विद्या
देहु
मोहि,
हरहु
क्लेश
विकार
जय
हनुमान
ज्ञान
गुन
सागर
जय
कपीस
तिहुँ
लोक
उजागर
(जय
कपीस
तिहुँ
लोक
उजागर)
राम
दूत
अतुलित
बल
धामा
अंजनि
पुत्र
पवनसुत
नामा
(अंजनि
पुत्र
पवनसुत
नामा)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
महाबीर
विक्रम
बजरंगी
कुमति
निवार
सुमति
के
संगी
(कुमति
निवार
सुमति
के
संगी)
कंचन
बरन
बिराज
सुबेसा
कानन
कुंडल
कुँचित
केसा
(कानन
कुंडल
कुँचित
केसा)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
हाथ
बज्र
औ
ध्वजा
बिराजे
काँधे
मूँज
जनेऊ
छाजे
(काँधे
मूँज
जनेऊ
छाजे)
शंकर
सुवन
केसरी
नंदन
तेज
प्रताप
महा
जगवंदन
(तेज
प्रताप
महा
जगवंदन)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
विद्यावान
गुनी
अति
चातुर
राम
काज
करिबे
को
आतुर
(राम
काज
करिबे
को
आतुर)
प्रभु
चरित्र
सुनिबे
को
रसिया
राम
लखन
सीता
मनबसिया
(राम
लखन
सीता
मनबसिया)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
सूक्ष्म
रूप
धरि
सियहिं
दिखावा
विकट
रूप
धरि
लंक
जरावा
(विकट
रूप
धरि
लंक
जरावा)
भीम
रूप
धरि
असुर
सँहारे
रामचंद्र
के
काज
सँवारे
(रामचंद्र
के
काज
सँवारे)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
लाय
सजीवन
लखन
जियाए
श्री
रघुबीर
हरषि
उर
लाए
(श्री
रघुबीर
हरषि
उर
लाए)
रघुपति
कीन्ही
बहुत
बड़ाई
तुम
मम
प्रिय
भरतहिं
सम
भाई
(तुम
मम
प्रिय
भरतहिं
सम
भाई)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
सहस
बदन
तुम्हरो
जस
गावै
अस
कहि
श्रीपति
कंठ
लगावै
(अस
कहि
श्रीपति
कंठ
लगावै)
सनकादिक
ब्रह्मादि
मुनीसा
नारद
सारद
सहित
अहीसा
(नारद
सारद
सहित
अहीसा)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
जम
कुबेर
दिगपाल
जहाँ
ते
कवि
कोविद
कहि
सके
कहाँ
ते
(कवि
कोविद
कहि
सके
कहाँ
ते)
तुम
उपकार
सुग्रीवहि
कीन्हा
राम
मिलाय
राज
पद
दीन्हा
(राम
मिलाय
राज
पद
दीन्हा)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
तुम्हरो
मंत्र
विभीषण
माना
लंकेश्वर
भये
सब
जग
जाना
(लंकेश्वर
भये
सब
जग
जाना)
जुग
सहस्त्र
जोजन
पर
भानू
लील्यो
ताहि
मधुर
फल
जानू
(लील्यो
ताहि
मधुर
फल
जानू)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
प्रभु
मुद्रिका
मेलि
मुख
माही
जलधि
लाँघि
गए
अचरज
नाही
(जलधि
लाँघि
गए
अचरज
नाही)
दुर्गम
काज
जगत
के
जेते
सुगम
अनुग्रह
तुम्हरे
तेते
(सुगम
अनुग्रह
तुम्हरे
तेते)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
राम
दुआरे
तुम
रखवारे
होत
न
आज्ञा
बिनु
पैठारे
(होत
न
आज्ञा
बिनु
पैठारे)
सब
सुख
लहै
तुम्हारी
सरना
तुम
रक्षक
काहू
को
डरना
(तुम
रक्षक
काहू
को
डरना)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
आपन
तेज
सम्हारो
आपै
तीनहु
लोक
हाँक
ते
काँपै
(तीनहु
लोक
हाँक
ते
काँपै)
भूत
पिशाच
निकट
नहि
आवै
महाबीर
जब
नाम
सुनावै
(महाबीर
जब
नाम
सुनावै)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
नासै
रोग
हरे
सब
पीरा
जपत
निरंतर
हनुमत
बीरा
(जपत
निरंतर
हनुमत
बीरा)
संकट
से
हनुमान
छुड़ावै
मन
क्रम
वचन
ध्यान
जो
लावै
(मन
क्रम
वचन
ध्यान
जो
लावै)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
सब
पर
राम
तपस्वी
राजा
तिनके
काज
सकल
तुम
साजा
(तिनके
काज
सकल
तुम
साजा)
और
मनोरथ
जो
कोई
लावै
सोइ
अमित
जीवन
फल
पावै
(सोइ
अमित
जीवन
फल
पावै)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
चारों
जुग
परताप
तुम्हारा
है
परसिद्ध
जगत
उजियारा
(है
परसिद्ध
जगत
उजियारा)
साधु
संत
के
तुम
रखवारे
असुर
निकंदन
राम
दुलारे
(असुर
निकंदन
राम
दुलारे)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
अष्ट
सिद्धी
नौ
निधि
के
दाता
अस
बर
दीन
जानकी
माता
(अस
बर
दीन
जानकी
माता)
राम
रसायन
तुम्हरे
पासा
सदा
रहो
रघुपति
के
दासा
(सदा
रहो
रघुपति
के
दासा)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
तुम्हरे
भजन
राम
को
भावै
जनम-जनम
के
दुख
बिसरावै
(जनम-जनम
के
दुख
बिसरावै)
अंतकाल
रघुवर
पुर
जाई
जहाँ
जन्म
हरिभक्त
कहाई
(जहाँ
जन्म
हरिभक्त
कहाई)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
और
देवता
चित्त
ना
धरई
हनुमत
सेई
सर्व
सुख
करई
(हनुमत
सेई
सर्व
सुख
करई)
संकट
कटै
मिटै
सब
पीरा
जो
सुमिरै
हनुमत
बलबीरा
(जो
सुमिरै
हनुमत
बलबीरा)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
जै
जै
जै
हनुमान
गोसाईं
कृपा
करहु
गुरु
देव
की
नाई
(कृपा
करहु
गुरु
देव
की
नाई)
जो
सत
बार
पाठ
कर
कोई
छूटहि
बंदि
महा
सुख
होई
(छूटहि
बंदि
महा
सुख
होई)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
जो
यह
पढ़े
हनुमान
चालीसा
होय
सिद्धि
साखी
गौरीसा
(होय
सिद्धि
साखी
गौरीसा)
तुलसीदास
सदा
हरि
चेरा
कीजै
नाथ
हृदय
मँह
डेरा
(कीजै
नाथ
हृदय
मँह
डेरा)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
(सीता-राम,
जय
सीता-राम)
(जय
सिया-राम,
जय-जय
हनुमान)
पवन
तनय
संकट
हरन,
मंगल
मूरति
रूप
राम
लखन
सीता
सहित,
हृदय
बसहुँ
सुर
भूप
Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.