Vishal Dadlani & Salim Merchant - Salaam India текст песни

Текст песни Salaam India - Vishal Dadlani , Salim Merchant




झुके तेरे आगे सर
(तेरी गोद मेरा घर)
(है तुझे सलाम, India)
मुश्किल वक़्त में भी हम ना खोएँ हौसला
मिलके साथ चलने का यूँ कर लें फ़ैसला
मिट्टी हम जो चूमें, तो मिलता जोश है
बस तेरी ही खातिर जाँ ये सरफ़रोश है
जीत का जशन हम मनाएँगे
आसमाँ तिरंगा सजाना आज है
शान से सभी को बताएँगे
जीत लेंगे ये सारा जहाँ
झुके तेरे आगे सर, तेरी गोद मेरा घर
है तुझे सलाम, India
झुके तेरे आगे सर, तेरी गोद मेरा घर
है तुझे सलाम, India
(India, India, Indi-)
हो, अब्र से इरादे हों, कोशिशों के वादे हों
मंज़िल मिलेगी, चाहे राहें हो खफ़ा
अब्र से इरादे हों, कोशिशों के वादे हों
मंज़िल मिलेगी, चाहे राहें हो खफ़ा
देश ये सिखाता है, हिम्मतें बढ़ता है
ठोकर से गिरके ना तू रुकना बेवजह
तेरा ये वतन, कर कुछ भी जतन तू
जाँ भी ये इस पे लुटा दे तू
डर को डरा के रगों में फ़तेह का जोश जगा
अर्श की उड़ाने लगानी है
इन हवाओं का रुख बदलना आज है
देश ये इबादत हमारी है
दे तू ये आज सब को बता
झुके तेरे आगे सर, तेरी गोद मेरा घर
है तुझे सलाम, India
झुके तेरे आगे सर, तेरी गोद मेरा घर
है तुझे सलाम, India
झुके तेरे आगे सर, तेरी गोद मेरा घर
है तुझे सलाम, India
झुके तेरे आगे सर, तेरी गोद मेरा घर
है तुझे सलाम, India
(India)



Авторы: Shivam, Sandeep Singh



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.