Vishal Dadlani feat. Shiraz, Samrat & Shaan - Woh Pehli Baar текст песни

Текст песни Woh Pehli Baar - Shaan , Vishal Dadlani




वो पहली बार जब हम मिले
हाथों में हाथ जब हम चले
हो गया ये दिल दीवाना
होता है प्यार क्या, इसने जाना
तेरी आँखों में जन्नत बसा के चला
तेरी ज़ुल्फ़ों की छाँव में चलता चला
तेरे नैनों में चैन, तेरे लब पे ख़ुशी
तुझको ही मैं मोहब्बत बना के चला
वो पहली बार जब हम मिले
हाथों में हाथ जब हम चले
हो गया ये दिल दीवाना
होता है प्यार क्या, इसने जाना
तेरी आँखों में जन्नत बसा के चला
तेरी ज़ुल्फ़ों की छाँव में चलता चला
तेरे नैनों में चैन, तेरे लब पे ख़ुशी
तुझको ही मैं मोहब्बत बना के चला
वो पहली बार जब हम मिले
हो गए शुरू ये सिलसिले
हो गया ये दिल दीवाना
होता है प्यार क्या, इसने जाना
खिलती कलियों में ढूँढूँ बस तेरे निशाँ
मैं ना जानूँ, है आख़िर ये क्या कारवाँ
तुझे देखूँ तो आए लब पे ख़ुशी
ख़ुदा ना करे, हों कभी दूरियाँ
वो पहली बार जब हम मिले
हाथों में हाथ जब हम चले
हो गया ये दिल दीवाना
होता है प्यार क्या, हमने जाना
हो गया हूँ मैं पागल अब तेरे लिए
तेरे बिन दिल बेचारा ये कैसे जिए?
मैंने खो के है चैन, पाई तुझमें ख़ुशी
तू बनी, जान-ए-जानाँ, मेरी ज़िंदगी
वो पहली बार जब हम मिले
हाथों में हाथ जब हम चले
हो गया ये दिल दीवाना
होता है प्यार क्या, हमने जाना
वो पहली बार जब हम मिले
हाथों में हाथ जब हम चले
हो गया ये दिल दीवाना
होता है प्यार क्या, हमने जाना
(वो पहली बार जब हम मिले)
(हाथों में हाथ जब हम चले)



Авторы: SAMRAT, SHIRAZ, RAJ KAUSHAL, VISHAL



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.