Kishore Kumar - Kitne Bhi Tu Karle Sitam - From "Sana Teri Kasam" Songtexte

Songtexte Kitne Bhi Tu Karle Sitam - From "Sana Teri Kasam" - Kishore Kumar




कितने भी तू कर ले सितम, हँस-हँस के सहेंगे हम
कितने भी तू कर ले सितम, हँस-हँस के सहेंगे हम
ये प्यार ना होगा कम, सनम, तेरी कसम
हो, सनम, तेरी कसम, सनम, तेरी कसम
कितने भी तू कर ले सितम, हँस-हँस के सहेंगे हम
ये प्यार ना होगा कम, सनम तेरी कसम
हो, सनम, तेरी कसम, सनम, तेरी कसम
जितना तड़पाएगी मुझको, उतना ही तड़पेगी तू भी
जो आज है आरज़ू मेरी, वो कल तेरी आरज़ू होगी
जितना तड़पाएगी मुझको, उतना ही तड़पेगी तू भी
जो आज है आरज़ू मेरी, वो कल तेरी आरज़ू होगी
ये झूठ नहीं सच है सनम, सनम, तेरी कसम
हो, सनम, तेरी कसम, सनम, तेरी कसम
नफ़रत से देखना पहले, अंदाज़ प्यार का है ये
कुछ हैं आँखों का रिश्ता, गुस्सा इक़रार का है ये
नफ़रत से देखना पहले, अंदाज़ प्यार का है ये
कुछ हैं आँखों का रिश्ता, गुस्सा इक़रार का है ये
बड़ा प्यारा है तेरा ज़ुलम, सनम, तेरी कसम
हो, सनम, तेरी कसम, सनम, तेरी कसम
कितने भी तू कर ले सितम, हँस-हँस के सहेंगे हम
कितने भी तू कर ले सितम, हँस-हँस के सहेंगे हम
ये प्यार ना होगा कम, सनम, तेरी कसम
हो, सनम, तेरी कसम, सनम, तेरी कसम



Autor(en): R. D. Burman, Gulshan Bawra


Attention! Feel free to leave feedback.