Mukesh - Piye Jaao Jiye Jaao Songtexte

Songtexte Piye Jaao Jiye Jaao - Mukesh




पिए जाओ, जिए जाओ
पिए जाओ, जिए जाओ
ना जीत अपनी, ना हार अपनी
मुझे काँटों में रहने दो
सँभालो तुम बहार अपनी
पिए जाओ, जिए जाओ
ना जीत अपनी, ना हार अपनी
मुझे काँटों में रहने दो
सँभालो तुम बहार अपनी
पिए जाओ, जिए जाओ
मंज़िल भूले चलते-चलते
राख उड़ा दी अपनी जलते-जलते
आगे-पीछे याद का साया
अपना-पराया कोई साथ ना आया
प्यार की राहें, सूनी राहें
कौन सुनेगा पुकार अपनी?
पिए जाओ, जिए जाओ
साथी बिछड़े, गुलशन छूटा
हाथ में आते-आते दामन छूटा
उल्टी-सीधी बात ना पूछो
धर्म ना देखो, मेरा ज़ात ना पूछो
इश्क़ का मज़हब सबको तारे
ऐसे ये दुनिया सँवार अपनी
पिए जाओ, जिए जाओ
पाया क्या है, खोना क्या है
लूट ले जो भी चाहे, रोना क्या है
सपना कोई साथ नहीं है
हाथ में तेरे उनका हाथ नहीं है
तू भी अकेला, दिल भी तन्हा
रात कहीं भी गुज़ार अपनी
पिए जाओ, जिए जाओ
ना जीत अपनी, ना हार अपनी
मुझे काँटों में रहने दो
सँभालो तुम बहार अपनी
पिए जाओ, जिए जाओ



Autor(en): Ratandeep Hemraaj, Kaifi Azmi



Attention! Feel free to leave feedback.