Payal Dev feat. Aditi Singh Sharma, Vishal Mishra, Nikita Ahuja, Dhvani Bhanushali, Sharvi Yadav & Iulia Vantur - Veere Songtexte

Songtexte Veere - Aditi Singh Sharma , Payal Dev , Vishal Mishra , Nikita Ahuja , Dhvani Bhanushali , Sharvi Yadav




हम तो ऐसे
टूटे फूटे से
थम थरम से
दिन दहाड़े
बैठे बैठे गिर गये मुँह के बल यूँ
हमने सोचा हूमें तो भाई सब पता है
मिल रही इस, गलत फहमी की सज़ा है
इरादे तेरे मेरे
बिल्कुल थे टेढ़े-मेढे
जैसे हम हैं उल्टे सीधे से
छोड़ो ना रोना धोना
जब तक के समय है ना
यारी यारों की
वीरे वीरे वीरे जिंद अपनी
वीरे वीरे वीरे जिंद अपनी
वीरे वीरे वीरे जिंद अपनी
वीरे वीरे वीरे जिंद अपनी
बिगड़ी सी आदत है साली सालों की यह
बिखरे से ख्वाबों को मुट्ठी भर के जी ले
लम्हों को डिब्बे में बंद करके हम जी ले
हो
हो
गहरी है मीलों सी यारी अपनी वीरे
उतरे जो मौजों में लंबी साँसे खीचे
बन जाए किनारे दो पैरों के नीचे
हो वो
हो वो
इरादे तेरे मेरे
बिल्कुल थे टेढ़े-मेढे
जैसे हम हैं उल्टे सीधे से
छोड़ो ना रोना धोना
जब तक के समय है ना
यारी यारों की
वीरे वीरे वीरे जिंद अपनी
वीरे वीरे वीरे जिंद अपनी
वीरे वीरे वीरे जिंद अपनी
वीरे वीरे वीरे जिंद अपनी
हुआ क्या? क्यूँ हुआ?
जाने दे ना
जाने दे ना
सुनो ना हरी सी बातें झूठी रूठी
दबे पाओं खुशी को आने दे ना
आने दे ना
यही है ज़िंदगी कभी खट्टी कभी मीठी
हौले हौले, धीरे धीरे
दिल के कमरे खोल दे यार
खिड़की पे टाँगेंगे गुब्बारे चाँद के
वीरे वीरे वीरे जिंद अपनी
वीरे वीरे वीरे जिंद अपनी
वीरे वीरे वीरे जिंद अपनी
वीरे वीरे वीरे जिंद अपनी



Autor(en): Vishal Mishra, Anvita Dutt


Attention! Feel free to leave feedback.