Vishal Mishra - Tujhse Pyaar Hai Songtexte

Songtexte Tujhse Pyaar Hai - Vishal Mishra




मेरी नज़र से तेरी नज़र ने
कही कोई तो दास्ताँ है
तुझे मिले तो लगा मुझे क्यूँ
तेरा-मेरा तो वास्ता है
Umm, बहकी सी धड़कन पे तेरी धुन सवार है
मुझको जो कहना था, दिल ने कह दिया
तुझसे प्यार है, मेरे यार, है
ऐसी बेख़ुदी पहली बार है
तुझसे प्यार है, मेरे यार, है
ऐसी बेख़ुदी पहली बार है
Umm, बेफ़िकर से दिन थे, अजनबी सी रातें
पर यूँ है, यार यूँ है
आने से तुम्हारे गए नज़ारे
अब यूँ है, यार, यूँ है
बिन वजह हँसते हैं, तेरे ही बीमार हैं
तुझसे जो कहना है, दिल ने कह दिया
तुझसे प्यार है, मेरे यार, है
ऐसी बेख़ुदी पहली बार है
तुझसे प्यार है, मेरे यार, है
ऐसी बेख़ुदी पहली बार है
हम तेरे हुए, हम तेरे हुए
दिल तुझसे लगा हम बैठे
हाँ, तेरे हुए, हम तेरे हुए
तुझे अपना बना हम बैठे
हम तेरे हुए, हम तेरे हुए
दिल तुझसे लगा हम बैठे
हाँ, तेरे हुए, हम तेरे हुए
तुझे अपना बना हम बैठे



Autor(en): Vishal Mishra, Kaushal Kishore


Attention! Feel free to leave feedback.