Vishal Mishra - Jee Na Paunga Songtexte

Songtexte Jee Na Paunga - Vishal Mishra




हाँ, ज़रा सी हैं तुझे, ज़रा सी हैं मुझे शिकायतें कहीं
जो मिला है तू मुझे, बता दूँ मैं तुझे दुआएँ अनकही
पूरी तो थी ये ज़िंदगी, मगर ना जाने क्यूँ थी थोड़ी कमी
मिले हो तो ये इल्तिजा है कि चाहना ना तुम कि मैं कहीं
जी ना पाऊँगा तेरे बिन कभी
जी ना पाऊँगा तेरे बिन कभी
जी ना पाऊँगा तेरे बिन कहीं
जी ना पाऊँगा तेरे बिन कभी
हर खुशी का ग़म मुझे, ढूँढती रही तुझे
ना हुए पर ख़तम फ़ासले
थी मेरी भी ख़ाहिशें, बेवजह थी उलझने
जो मिटाती रही चाहतें
पूरी तो थी ये ज़िंदगी, मगर ना जाने क्यूँ थी थोड़ी कमी
मिले हो तो ये इल्तिजा है कि चाहना ना तुम कि मैं कहीं
जी ना पाऊँगा तेरे बिन कहीं
जी ना पाऊँगा तेरे बिन कभी
जी ना पाऊँगा तेरे बिन कहीं
जी ना पाऊँगा तेरे बिन कहीं



Autor(en): Jay Sifar, Vishal Mishra


Attention! Feel free to leave feedback.