Arijit Singh - Saudebaazi Lyrics

Lyrics Saudebaazi - Arijit Singh



सौदेबाज़ी एक हँसी की
एक हँसी से कर गए तुम
बातों-बातों रंग खुद के
सारे मुझमें भर गए तुम
ओ, सौदेबाज़ी एक हँसी की
एक हँसी से कर गए तुम
बातों-बातों रंग खुद के
सारे मुझमें भर गए तुम
रहना यूँ ही सामने, हर पल यहाँ, हाँ
Beautiful लगे सारा जहाँ
Beautiful नही तुमसा यहाँ
अब तू है जहाँ, मैं हूँ वहाँ
Beautiful लगे सारा जहाँ
Beautiful नही तुमसा यहाँ
अब तू है जहाँ, मैं हूँ वहाँ, हाँ
आँखों से तेरे ही आने लगी है हम पे खुशी
होठों पे तेरे ही गाने लगी है अब ज़िन्दगी
तुम जो गए मुझे मिल, कहता फिरे मेरा दिल
तुम सा ना कोई है, ना कोई होगा यहाँ
Beautiful लगे सारा जहाँ
Beautiful नही तुमसा यहाँ
अब तू है जहाँ, मैं हूँ वहाँ
सौदेबाज़ी एक हँसी की
एक हँसी से कर गए तुम
बातों-बातों रंग खुद के
सारे मुझमें भर गए तुम
रहना यूँ ही सामने, हर पल यहाँ
Beautiful लगे सारा जहाँ
Beautiful नही तुमसा यहाँ
अब तू है जहाँ, मैं हूँ वहाँ, हाँ
Beautiful लगे सारा जहाँ
Beautiful नही तुमसा यहाँ
अब तू है जहाँ, मैं हूँ वहाँ



Writer(s): Parashram Laxman Ingole, Shashi Suman


Arijit Singh - Mary Kom (Original Motion Picture Soundtrack)
Album Mary Kom (Original Motion Picture Soundtrack)
date of release
11-08-2014




Attention! Feel free to leave feedback.