Asees Kaur - Baarish (From "Half Girlfriend") Lyrics

Lyrics Baarish (From "Half Girlfriend") - Asees Kaur



चेहरे में तेरे खुद को मैं ढूँढूँ
आँखों के दरमियाँ तू अब है इस तरह
ख़ाबों को भी जगह ना मिले
ये मौसम की बारिश, ये बारिश का पानी
ये पानी की बूँदें तुझे ही तो ढूँढें
ये मिलने की ख़ाहिश, ये ख़ाहिश पुरानी
हो पूरी तुझी से मेरी ये कहानी
हवाओं से तेरा पता पूछती हूँ
अब तो आजा तू कहीं से
परिंदों की तरह ये दिल है सफ़र में
तू मिला दे ज़िंदगी से
बस इतनी इल्तिजा
तू के एक दफ़ा जो दिल ने ना कहा जान ले
ये मौसम की बारिश, ये बारिश का पानी
ये पानी की बूँदें तुझे ही तो ढूँढें
ये मिलने की ख़ाहिश, ये ख़ाहिश पुरानी
हो पूरी तुझी से मेरी ये कहानी



Writer(s): Reegdeb Das, Arafat Mehmood


Attention! Feel free to leave feedback.