Ash King - Teri Maujoodgi Lyrics

Lyrics Teri Maujoodgi - Ash King



गुज़ारा होता रहे मेरा
तू खुद को मुझमें ले आना
किनारा बाहों का दूंगा
तू दरिया बन के बेह जाना
सवेरा लेकर के मेरा
सवेरे मिलने जाना
मैं हद से ज्यादा पागल हूँ
ज़रा समजाने जाना
जिस तरह सांस की मर्जी से धड़कन आती है
मेरे जीने के वासते तेरी मौजूदकी काफी है
जिस तरह सांस की मर्जी से धड़कन आती है
मेरे जीने के वासते तेरी मौजूदकी काफी है
तेरा सजदा हो तालीम मेरी
तेरा नाम जुबां को याद रहे
तुझे रोम रोम बसने को
मेरा रोम रोम मोहताज रहे
तू ये दिलफितुरी बढ़ने दे
हाँ ये जीहुजूरी चलने दे
इस इश्क़ को जीने के खातिर
तेरी खातिरदारी करने दे
खातिरदारी करने दे
गुज़ारा होता रहे मेरा
तू खुद को मुझमें ले आना
किनारा बाहों का दूंगा
तू दरिया बन के बेह जाना
सवेरा लेकर के मेरा
सवेरे मिलने जाना
मैं हद से ज्यादा पागल हूँ
ज़रा समजाने जाना
जिस तरह सांस की मर्जी से धड़कन आती है
मेरे जीने के वासते तेरी मौजूदकी काफी है
जिस तरह सांस की मर्जी से धड़कन आती है
मेरे जीने के वासते तेरी मौजूदकी काफी है
काफी है!



Writer(s): harpreet singh, manoj yadav


Ash King - Teri Maujoodgi
Album Teri Maujoodgi
date of release
07-06-2019




Attention! Feel free to leave feedback.