Javed Ali - Ho Gaya Hai Ishak Hume Ho Gaya Hai Lyrics

Lyrics Ho Gaya Hai Ishak Hume Ho Gaya Hai - Javed Ali



हो गया हैं, इशक हमें हो गया हैं
हो गया हैं, इशक हमें हो गया हैं
माटी-माटी हो गएँ दिन, पानी-पानी हो गई रात
हवा-हवा हो गएँ पल, सजनी, पा के तुम को पास
हो गया हैं, इशक हमें हो गया हैं
हो गया हैं, इशक हमें हो गया हैं
प्यार-प्यार खेलता है चाँद धरती पे आके
टूटता था सुन-सुन के, हाए
आज चाँद भी है अपना और धरती भी अपनी
प्यार भरूँ चुन-चुन के (चुन-चुन के)
प्यार-प्यार खेलता है चाँद धरती पे आके
टूटता था सुन-सुन के, हो
आज चाँद भी है अपना और धरती भी अपनी
प्यार भरूँ चुन-चुन के (चुन-चुन के, चुन-चुन के)
ठोकर-ठोकर खाते ग़म, गिरते-गिरते, उठते दम
आँखों-आँखों में खुशियाँ लेके बढ़ते बढ़ गए हम
हो गया हैं, इशक हमें हो गया हैं
हो गया हैं, इशक हमें हो गया हैं
पके-पके बेर कैसे गिरे हैं बबूल से?
चख-चख बोने लगा, हाए
सुखे-सुखे सपनों में जागी हरियाली है
ऐसा कुछ होने लगा (होने लगा)
पके-पके बेर कैसे गिरे हैं बबूल से?
चख-चख बोने लगा (बोने लगा, बोने लगा)
सुखे-सुखे सपनों में जागी हरियाली है
ऐसा कुछ होने लगा (होने लगा, होने लगा)
घायल-घायल हो गया मैं, मरहम-मरहम हो गई तू
पागल-पागल ना हो जाऊँ, दिखती है तू ही हरसू
हो गया हैं, इशक हमें हो गया हैं
हो गया हैं, इशक हमें हो गया हैं
माटी-माटी हो गएँ दिन, पानी-पानी हो गई रात
हवा-हवा हो गएँ पल, सजनी, पा के तुम को पास
हो गया हैं, इशक हमें हो गया हैं
हो गया हैं, इशक हमें हो गया हैं



Writer(s): Sanjay Pathak, Prita S Pathak


Javed Ali - Bhouri
Album Bhouri
date of release
22-01-2016




Attention! Feel free to leave feedback.