Kishore Kumar feat. Sharda - Surya Mukhi Hai Mukhada - Tu Meri Main Tera / Soundtrack Version Lyrics
Kishore Kumar feat. Sharda Surya Mukhi Hai Mukhada - Tu Meri Main Tera / Soundtrack Version

Surya Mukhi Hai Mukhada - Tu Meri Main Tera / Soundtrack Version

Kishore Kumar , Sharda


Lyrics Surya Mukhi Hai Mukhada - Tu Meri Main Tera / Soundtrack Version - Kishore Kumar , Sharda




सूर्यमुखी है मुखड़ा तेरा
बिजली सी तेरी चितवन, नैन कँवल हैं
जिसने तेरा रूप बनाया
देख के तुझको ख़ुद शर्माया
कैसे कहूँ मैं, क्या तू है
तू बस तू है, तू बस तू है
मस्ती तेरी काली घटा सी
चंचल तेरी अदा है
तेरी जवानी, तेरा जलवा
चलता-फिरता नशा है
कैसे कहूँ मैं, क्या तू है
तू बस तू है, तू बस तू है
छुप-छुप कर तेरा शर्माना
पल-पल आँख चुराना
डर है कहीं ना आज बना दे
दिल को मेरे दीवाना
कैसे कहूँ मैं, क्या तू है
तू बस तू है, तू बस तू है
मोती सी मुस्कान है तेरी
ज़ुल्फ़ से धरे अँधेरा
तुम सोए तो रात हो जग में
जागे तो हो सवेरा
कैसे कहूँ मैं, क्या तू है
तू बस तू है, तू बस तू है



Writer(s): Neeraj, Sharda



Attention! Feel free to leave feedback.