Lata Mangeshkar - Tumhin Meri Mandir Lyrics

Lyrics Tumhin Meri Mandir - Lata Mangeshkar



तुम्हीं मेरे मंदिर
तुम्हीं मेरी पूजा
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं मेरे मंदिर
तुम्हीं मेरी पूजा
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं देवता हो
कोई मेरी आँखों से
देखे तो समझे
कि तुम मेरे क्या हो
कि तुम मेरे क्या हो
तुम्हीं मेरे मंदिर
तुम्हीं मेरी पूजा
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं देवता हो
जिधर देखती हूँ
उधर तुम ही तुम हो
जाने मगर किन
खयालों में गुम हो
जिधर देखती हूँ
उधर तुम ही तुम हो
जाने मगर किन
खयालों में गुम हो
मुझे देखकर तुम
ज़रा मुस्कुरा दो
नहीं तो मैं समझूँगी
मुझसे ख़फ़ा हो
तुम्हीं मेरे मंदिर
तुम्हीं मेरी पूजा
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं मेरे माथे की
बिंदिया की झिल-मिल
तुम्हीं मेरे हाथों के
गजरों की मंज़िल
तुम्हीं मेरे माथे की
बिंदिया की झिल-मिल
तुम्हीं मेरे हाथों के
गजरों की मंज़िल
मैं हूँ एक छोटी-सी
माटी की गुड़िया
तुम्हीं प्राण मेरे
तुम्हीं आत्मा हो
तुम्हीं मेरे मंदिर
तुम्हीं मेरी पूजा
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं देवता हो
बहुत रात बीती
चलो मैं सुला दूँ
पवन छेड़े सरगम
मैं लोरी सुना दूँ
बहुत रात बीती
चलो मैं सुला दूँ
पवन छेड़े सरगम
मैं लोरी सुना दूँ
तुम्हें देखकर यह
ख़याल रहा है
कि जैसे फ़रिश्ता
कोई सो रहा है
तुम्हीं मेरे मंदिर
तुम्हीं मेरी पूजा
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं मेरे मंदिर
तुम्हीं मेरी पूजा
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं देवता हो



Writer(s): RAVI SHANKAR, RAJINDER KRISHAN


Lata Mangeshkar - Khandan (Original Motion Picture Soundtrack)
Album Khandan (Original Motion Picture Soundtrack)
date of release
01-12-1942




Attention! Feel free to leave feedback.