Lata Mangeshkar - Wada Karo - From "Aa Gale Lag Jaa" Lyrics

Lyrics Wada Karo - From "Aa Gale Lag Jaa" - Lata Mangeshkar




वो ठहरो... मेरी जान...
वादा करो नहीं छोड़ोगी तुम मेरा साथ
जहाँ तुम हो वहाँ मैं भी हूँ
वादा करो नहीं छोड़ोगी तुम मेरा साथ
जहाँ तुम हो वहाँ मैं भी हूँ
छुओ नहीं देखो ज़रा पीछे रखो हाथ
जवाँ तुम हो जवाँ मैं भी हूँ
छुओ नहीं देखो ज़रा पीछे रखो हाथ
जवाँ तुम हो जवाँ मैं भी हूँ
सुनो मेरे जाँ हँस के मुझे ये कह दो
भीगे लबों की नरमी मेरे लिए है
जवाँ नज़र की मस्ती मेरे लिए है
हसीं अदा की शोख़ी मेरे लिए है
मेरे लिए ले के आई हो ये सौग़ात
जहाँ तुम हो वहाँ मैं भी हूँ
छुओ नहीं देखो ज़रा पीछे रखो हाथ
जवाँ तुम हो जवाँ मैं भी हूँ
मेरे ही पीछे आख़िर पड़े हो तुम क्यों
इक मैं जवाँ नहीं हूँ और भी तो हैं
हो मुझे ही घेरे आख़िर खड़े हो तुम क्यों
मैं ही यहाँ नहीं हूँ और भी तो हैं
जाओ जा के ले लो जो भी दे-दे तुम्हें हाथ
जहाँ सब हैं वहाँ मैं भी हूँ
वादा करो नहीं छोड़ोगी तुम मेरा साथ
जहाँ तुम हो वहाँ मैं भी हूँ
जवां कई हैं
लेकिन जहां में कोई
तुम सी हसीं नही हैं
हम क्या करें
तुम्हें मिलू मैं
इसका तुम्हें यकीं हैं
हमको यकीं नही हैं
हम क्या करें
ऐसे नहीं फूलो ज़रा
देखो औकात
किसी का तो देना होगा
दे दो मेरा साथ
जहाँ तुम हो, वहाँ मैं भी हूँ
छुओ नहीं, देखो जरा पीछे रखो हाथ
जवां तुम हो, जवां मैं भी हूँ
जहाँ तुम हो, वहाँ मैं भी हूँ



Writer(s): R. D. Burman, Sahir Ludhianvi


Attention! Feel free to leave feedback.