Mohammed Rafi feat. Lata Mangeshkar - Aapne Yaad Dilaya To (From "Aarti") Lyrics

Lyrics Aapne Yaad Dilaya To (From "Aarti") - Lata Mangeshkar , Mohammed Rafi



आप ने याद दिलाया,
तो मुझे याद आया
के मेरे दिल पे पड़ा था
कोई गम का साया
मैं भी क्या चीज़ हूँ,
खाया था कभी तीर कोई
दर्द अब जाके उठा,
चोट लगे देर हुई
तुम को हमदर्द जो पाया,
तो मुझे याद आया
मैं ज़मीन पर हूँ ना समज़ा,
ना परखना चाहा
आसमान पर ये कदम
झूम के रखना चाहा
आज जो सर को झुकाया,
तो मुझे याद आया
मैने भी सोच लिया,
साथ निभाने के लिए
दूर तक आऊँगी मैं,
तुम को मनाने के लिए
दिल ने एहसास दिलाया,
तो मुझे याद आया



Writer(s): SULTANPURI MAJROOH, MAJROOH SULTANPURI, ROSHAN


Mohammed Rafi feat. Lata Mangeshkar - Ehsaas Pyaar Ka - Mohd. Rafi & Lata Mangeshkar, Vol. 2




Attention! Feel free to leave feedback.