Mohammed Rafi feat. Lata Mangeshkar - Chup Gaye Sare Nazare (From "Do Raaste") Lyrics

Lyrics Chup Gaye Sare Nazare (From "Do Raaste") - Lata Mangeshkar , Mohammed Rafi




छुप गये सारे नज़ारे, ओइ क्या बात हो गयी (2)
तूने काजल लगाया, दिन मे रात होगआई ...
मिल गये नैना से नैना ओए क्या बात हो गयी (2)
दिल ने दिल को पुकारा मुलाक़ात हो गयी
कल नही आना मुझे ना भूलना के मारेगा ताना ज़माना(2)
तेरे होठों पे रात यह बहाना था
गोरी तुजको तो आज नही आना था
तू चली आई दुहाई
ओए क्या बात हो गयी
मैने छोड़ा ज़माना तेरे साथ हो गयी(2)
ओह तूने काजल लगाया दिन मे रात हो गयी
अमवा की डाली पे गाए मतवाली कोयलिया काली निराली-2
सावन आनेका कुछ मतलब होगा
बादल छाने का कोई सबब होगा
रिमझिम छाए घटाए ओए क्या बात हो गयी(2)
तेरी चुनरी लहराई बरसात हो गयी(2)
दिल ने दिल को पुकारा मुलाक़ात हो गयी
छोड़ ना बैयाँ पदू तेरे पाइयाँ तारों के छैइया मे सैयाँ(2)
एक वो दिन था मिलती ना तू अखियाँ
एक दिन तू जागे सारे सारे रतियाँ
बन गयी गोरी चकोरी ओए क्या बात हो गयी (2)
जिसका डर था बेदर्दी वही बात हो गयी (2)
छुप गये सारे नज़ारे, ओए क्या बात हो गयी (2)
दिल ने दिल को पुकारा मुलाक़ात हो गयी (2)



Writer(s): PYARELAL RAMPRASAD SHARMA, ANAND BAKSHI, SHARMA PYARELAL RAMPRASAD, KUDALKAR LAXMIKANT


Attention! Feel free to leave feedback.