Mohammed Rafi feat. Lata Mangeshkar - Jhilmil Sitaron Ka Angan Hoga (From "Jeevan Mrityu") Lyrics

Lyrics Jhilmil Sitaron Ka Angan Hoga (From "Jeevan Mrityu") - Lata Mangeshkar , Mohammed Rafi




झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
ऐसा सुंदर सपना अपना जीवन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
ऐसा सुंदर सपना अपना जीवन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
प्रेम की कली में इक छोटा सा घर बनाएँगे
प्रेम की कली में...
प्रेम की कली में इक छोटा सा घर बनाएँगे
कलियाँ ना मिले, ना सही, काँटों से सजाएँगे
बगिया से सुंदर वो बन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
तेरी आँखों से सारा संसार मैं देखूँगी
तेरी आँखों से...
तेरी आँखों से सारा संसार मैं देखूँगी
देखूँगी इस पार या उस पार मैं देखूँगी
नैनों को तेरा ही दर्शन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
फ़िर तो मस्त हवाओं के हम झोंके बन जाएँगे
फ़िर तो मस्त हवाओं के...
फ़िर तो मस्त हवाओं के हम झोंके बन जाएँगे
नैना सुंदर सपनों के झरोखे बन जाएँगे
मन आशाओं का दर्पन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
ऐसा सुंदर सपना अपना जीवन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
सावन होगा, सावन होगा



Writer(s): Anand Bakshi, Kudalkar Laxmikant, Pyarelal Ramprasad Sharma


Attention! Feel free to leave feedback.
//}