Lyrics Palkon Ke Peechhe Se (From "Talash") - Lata Mangeshkar , Mohammed Rafi
पलकों के पीछे से क्या तुम ने कह डाला? फ़िर से तो फर्माना
नैनों ने सपनों की महफ़िल सजाई है, तुम भी ज़रूर आना
पलकों के पीछे से क्या तुम ने कह डाला? फ़िर से तो फर्माना
तौबा मेरी तौबा मुश्किल था, एक तो पहले ही दिल का बहलना
आफ़त फ़िर उस पे लट में तुम्हारा मुखड़ा छिपा के चलना
हाए, तौबा मेरी तौबा मुश्किल था, एक तो पहले ही दिल का बहलना
आफ़त फ़िर उस पे लट में तुम्हारा मुखड़ा छिपा के चलना
ऐसे ना बोलो, पड जाए मुझको शरमाना
पलकों के पीछे से क्या तुम ने कह डाला? फ़िर से तो फर्माना
हो, नैनों ने सपनों की महफ़िल सजाई है, तुम भी ज़रूर आना
हाए, पलकों के पीछे से क्या तुम ने कह डाला? फ़िर से तो फर्माना
दुनिया ना देखे, धड़के मेरा मन रस्ता सजन मेरा छोड़ो
तन थरथराये, उँगली हमारी देखो पिया ना मरोड़ो
दुनिया ना देखे, धड़के मेरा मन रस्ता सजन मेरा छोड़ो
तन थरथराये, उँगली हमारी देखो पिया ना मरोड़ो
यूँ ना सताओ, मुझको बना के दीवाना
पलकों के पीछे से क्या तुम ने कह डाला? फ़िर से तो फर्माना
नैनों ने सपनों की महफ़िल सजाई है, तुम भी ज़रूर आना
पलकों के पीछे से क्या तुम ने कह डाला? फ़िर से तो फर्माना
बच-बच के हमसे, ओ, मतवाली है ये कहाँ का इरादा?
नाज़ुक लबों से फ़िर करती जाओ मिलने का कोई वादा
बच-बच के हमसे, ओ, मतवाली है ये कहाँ का इरादा?
नाज़ुक लबों से फ़िर करती जाओ मिलने का कोई वादा
दिल ये मेरा घर है तुम्हारा, आ जाना
पलकों के पीछे से क्या तुम ने कह डाला? फ़िर से तो फर्माना
नैनों ने सपनों की महफ़िल सजाई है, तुम भी ज़रूर आना
पलकों के पीछे से क्या तुम ने कह डाला? फ़िर से तो फर्माना

Attention! Feel free to leave feedback.