Mohammed Rafi - Tumne Mujhe Dekha Hokar Meherban Lyrics

Lyrics Tumne Mujhe Dekha Hokar Meherban - Mohammed Rafi



तुमने मुझे देखा हो कर मेहरबां
रुक गई ये ज़मीं, थम गया आसमां
जान-ए-मन, जान-ए-जाँ
तुमने मुझे देखा हो कर मेहरबां
रुक गई ये ज़मीं, थम गया आसमां
जान-ए-मन, जान-ए-जाँ तुमने मुझे देखा
हो
कहीं दर्द के सहरा में
रुकते चलते होते
इन होठों की हसरत में
तपते जलते होते
मेहरबां हो गई जुल्फ की बदलियाँ
जान-ए-मन, जान-ए-जाँ
तुमने मुझे देखा हो कर मेहरबां
रुक गई ये ज़मीं, थम गया आसमां
जान-ए-मन, जान-ए-जाँ तुमने मुझे देखा
हो
लेकर ये हसीं जलवे
तुम भी कहाँ पहुँचे
आख़िर को मेरे दिल तक
कदमों के निशां पहुँचे
ख़तम से हो गये रास्ते सब यहाँ
जान-ए-मन, जान-ए-जाँ
तुमने मुझे देखा हो कर मेहरबां
रुक गई ये ज़मीं, थम गया आसमां
जान-ए-मन, जान-ए-जाँ
तुमने मुझे देखा हो कर मेहरबां
रुक गई ये ज़मीं, थम गया आसमां
जान-ए-मन, जान-ए-जाँ तुमने मुझे देखा



Writer(s): SULTANPURI MAJROOH, MAJROOH SULTANPURI, RAHUL DEV BURMAN


Mohammed Rafi - Teesri Manzil (Original Motion Picture Soundtrack)




Attention! Feel free to leave feedback.