Nadeem Shravan - Dil Cheer Ke Dekh Lyrics

Lyrics Dil Cheer Ke Dekh - Nadeem , Shravan



दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा
दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा
तेरी वफ़ा तेरी सदा तेरा पयाम होगा
आज भरी महफिल मे कोई बदनाम होगा
आज भरी महफिल मे कोई बदनाम होगा
तेरी जफा तेरा सितम तुझपे इलज़ाम होगा
दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा
दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा
इस दिल में कैसी बेकरारी है
तू क्या जाने
तू क्या जाने
इस दिल में कैसी बेकरारी है
तू क्या जाने
तू क्या जाने
उल्फत के आगे दुनिया हारी है
तू क्या जाने
तू क्या जाने
यूँ दिल तोड़ देना मोहब्बत नही
मोहब्बत है चाहत
तिजारत नहीं
तिजारत नहीं
टूटे मेरे इस दिल मे इंतकाम होगा
तेरी वफ़ा तेरी सदा तेरा पयाम होगा
दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा
दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा
दिल मेरा तेरा सौदाई है
क्यों ना माने
क्यों ना माने
हो दिल मेरा तेरा सौदाई है
क्यों ना माने
क्यों ना माने
फितरत में तेरी बेवफाई है
क्यों ना माने
क्यों ना माने
मैं तेरी दीवाना हूँ तेरी कसम
बड़ा संगदिल
दिल तेरा बेरहम
तेरा बेरहम
मेरे लबों पे तेरा ही कलाम होगा
तेरी वफ़ा तेरी सदा तेरा पयाम होगा
आज भरी महफिल में कोई बदनाम होगा
आज भरी महफिल में कोई बदनाम होगा
तेरी जफा तेरा सितम तुझपे इलज़ाम होगा
दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा
दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा



Writer(s): Saifi Nadeem, Rathod Shravan, Pandy Sameer (t)


Nadeem Shravan - Dedicate To Nadeem - Shravan (Special Edition)
Album Dedicate To Nadeem - Shravan (Special Edition)
date of release
07-06-2016




Attention! Feel free to leave feedback.