Anand Raj Anand, Pamela Jain & Udit Narayan - O Sanam O Sanam (From "Jurm") Lyrics

Lyrics O Sanam O Sanam (From "Jurm") - Anand Raj Anand , Udit Narayan




ओ, सनम, ओ, सनम, काश होता अगर
तुम निभा जाते ये ज़िंदगी का सफ़र
ओ, सनम, ओ, सनम, काश होता अगर
तुम निभा जाते ये ज़िंदगी का सफ़र
हम भी तन्हा ना रहते यूँ ही उम्र-भर
तुम साथ होते अगर, तुम साथ होते अगर
ओ, सनम, ओ, सनम, काश होता अगर
तुम निभा जाते ये ज़िंदगी का सफ़र
हम भी तन्हा ना रहते यूँ ही उम्र-भर
तुम साथ होते अगर, तुम साथ होते अगर
इतनी मुझे है ख़बर, तन्हा बिखर जाऊँगा
तेरी तमन्ना लिए मैं कुछ भी कर जाऊँगा
काश, हम को बना लेते तुम हमसफ़र
तुम साथ होते अगर, तुम साथ होते अगर
तुम साथ होते अगर, तुम साथ होते अगर
अपने लबों की हँसी, काश, दे दूँ तुझे
हो, मेरे ख़ुशी ले-ले तू, ग़म अपना दे-दे मुझे
काश, होती तुम्हें मेरे दिल की ख़बर
तुम साथ होते अगर, तुम साथ होते अगर
तुम साथ होते अगर, तुम साथ होते अगर
ओ, सनम, ओ, सनम, काश होता अगर
तुम निभा जाते ये ज़िंदगी का सफ़र
हम भी तन्हा ना रहते यूँ ही उम्र-भर
तुम साथ होते अगर, तुम साथ होते अगर
तुम साथ होते अगर, तुम साथ होते अगर



Writer(s): Dev Kohli, Anand Anand



Attention! Feel free to leave feedback.