Jeet Gannguli - Aye Meri Zindagi - Female Version Lyrics

Lyrics Aye Meri Zindagi - Female Version - Payal Dev



कैसे कहूँ बिना तेरे क्या है ज़िंदगी?
हर तरफ़ शोर है, तनहा ज़िंदगी
भी जा लौट के, मेरी ज़िंदगी
मेरी ज़िंदगी, मेरी ज़िंदगी
मेरी ज़िंदगी, लौट
मेरी ज़िंदगी, मेरी ज़िंदगी
मेरी ज़िंदगी, लौट
कैसे कहूँ बिना तेरे क्या है ज़िंदगी?
तुझसे तेरे ही सपनों में मिलने आऊँगी
बीच में है एक नींद की दूरी, उड़ के आऊँगी
प्यार की राहों में खोई हूँ, मंज़िल पा तो लूँ
एक कदम तुम चल दो तो मैं चार कदम चल दूँ
मेरी ज़िंदगी, मेरी ज़िंदगी
मेरी ज़िंदगी, लौट
मेरी ज़िंदगी, मेरी ज़िंदगी
मेरी ज़िंदगी, लौट
देर-सवेरे तुमको भी ये समझ में आएगा
जितना तुमको चाहा मैंने, कोई ना चाहेगा
देर-सवेरे फिर से सावन बरस ही जाएगा
मेरे मन का बादल के तुम्हें भिगाएगा
मेरी ज़िंदगी, मेरी ज़िंदगी
मेरी ज़िंदगी, लौट
मेरी ज़िंदगी, मेरी ज़िंदगी
मेरी ज़िंदगी, लौट



Writer(s): Jeet Gannguli, Rashmi Virag


Jeet Gannguli - Babloo Bachelor
Album Babloo Bachelor
date of release
04-03-2020




Attention! Feel free to leave feedback.