S. P. Balasubrahmanyam feat. Udit Narayan - Premika Ne Pyar Se (From "Hum Se Hai Muqabala Kadalan") Lyrics

Lyrics Premika Ne Pyar Se (From "Hum Se Hai Muqabala Kadalan") - S. P. Balasubrahmanyam , Udit Narayan




प्रेमिका ने प्यार से जो भी दे दिया
तेरे वास्ते है नीलम जैसा
प्रेमिका ने प्यार से जो भी छू लिया
तेरे वास्ते है सोने जैसा
प्रेमिका को तीर्थ मानो प्यार को भी स्वर्ग जानो
प्यार के संगीत में उहूं मोहिनी सुरागिनी
प्यार के संगीत में उहूं मोहिनी सुरागिनी
सा नी सा
सा रे रे सा नी नी सा
सा रे
सा नी सा
सा रे रे सा नी नी सा
सा रे
प्रेमिका ने प्यार से जो भी लिख दिया
मेरे वास्ते है काव्य के समान
दिलरुबा ने प्यार से जो भि दे दिया
मेरे वस्ते प्रसाद के समान
फूलमाला दो रुपैया तेरी ज़ुल्फ़ में सजा फूल सौ रुपैया
जो मिथाई एक रुपिया तुमने मुँह लगा के मुझको दी तो लाख रुपिया
साजना ने प्यार से छू लिया जिन्हें वो शूल है फूल जैसे
साजना बिना बिछे जो सूनी सेज पे वो फूल हैं शूल जैसे
प्रेमिका को तीर्थ मानो प्यार को भी स्वर्ग जानो
प्यार के संगीत में उहूं मोहिनी सुरागिनी
प्यार के संगीत में उहूं मोहिनी सुरागिनी
प्यार कभी वक़्त-फ़क़्त देखता नहीं
हर एक वक़्त है ठीक प्यार में
प्यार कभी रंग-रूप देखता नहीं
कालूराम भी है ठीक प्यार में
प्रेम-ज्योती ना भुझेगी
आज हमदम कुछ तो प्रेम कर ले
यहाँ मान अपमान तो कुछ भि नहीं
ये हक़ीक़त दुनिया समझती नहीं
बदले ये ज़मीं-आसमाँ पर चाहतें नहीं बदलें
लैला-मजनूँ प्यार की वो दस्ताँ पूछें इन हवाओं में
साजन तेरी चाहतों में दिल मेरा खो गया
तेरी चाहतों में खो गया
साजन तेरी चाहतों में दिल मेरा खो गया
ये दिल तुम्हारा हो गया



Writer(s): PK MISHRA, A. R. RAHMAN


Attention! Feel free to leave feedback.