Sreerama Chandra - Kitne Bhi Tu Karle Sitam (The Unwind Mix) Lyrics

Lyrics Kitne Bhi Tu Karle Sitam (The Unwind Mix) - Sreerama Chandra




कितने भी तू कर ले सितम
हँस-हँस के सहेंगे हम
कितने भी तू कर ले सितम
हँस-हँस के सहेंगे हम
ये प्यार ना होगा कम
सनम तेरी कसम
हो, सनम तेरी कसम
सनम तेरी कसम
कितने भी तू कर ले सितम
हँस-हँस के सहेंगे हम
ये प्यार ना होगा कम
सनम तेरी कसम
हो सनम तेरी कसम
सनम तेरी कसम
जितना तड़पाएगी मुझको
उतना ही तड़पेगी तू भी
जो आज है आरज़ू मेरी
वो कल तेरी आरज़ू होगी
जितना तड़पाएगी मुझको
उतना ही तड़पेगी तू भी
जो आज है आरज़ू मेरी
वो कल तेरी आरज़ू होगी
ये झूठ नहीं, सच है सनम
सनम तेरी कसम
हो, सनम तेरी कसम
सनम तेरी कसम
नफ़रत से देखना पहले
अंदाज प्यार का है ये
कुछ है आँखों का रिश्ता
गुस्सा इकरार का है ये
नफ़रत से देखना पहले
अंदाज प्यार का है ये
कुछ है आँखों का रिश्ता
गुस्सा इकरार का है ये
बड़ा प्यारा है तेरा ज़ुल्म
सनम तेरी कसम
हो, सनम तेरी कसम
सनम तेरी कसम
कितने भी तू कर ले सितम
हँस-हँस के सहेंगे हम
ये प्यार ना होगा कम
सनम तेरी कसम
हो, सनम तेरी कसम
हो सनम तेरी कसम



Writer(s): Bawra Ghulshan, Burman R D


Attention! Feel free to leave feedback.