Jonita Gandhi - Tu Tu Hai Wohi (The Unwind Mix) Lyrics

Lyrics Tu Tu Hai Wohi (The Unwind Mix) - Jonita Gandhi



तू, तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा
तू है जहाँ, मैं हूँ वहाँ
अब तो ये जीना, तेरे बिन है सज़ा
हो हों मिल जाएँ इस तरह
दो लहरें जिस तरह
हों मिल जाएँ इस तरह
दो लहरें जिस तरह
फिर हो जुदा, हाँ ये वादा रहा
तू, तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा
तू है जहाँ, मैं हूँ वहाँ
अब तो ये जीना, तेरे बिन है सज़ा
हां मिल जाएँ इस तरह, दो लहरें जिस तरह
फिर हो जुदा, हाँ ये वादा रहा
मैं आवाज़ हूँ तो, तू है गीत मेरा
मैं आवाज़ हूँ तो, तू है गीत मेरा
जहाँ से निराला मनमीत मेरा
मिल जाएँ इस तरह, दो लहरें जिस तरह
हो मिल जाएँ इस तरह, दो लहरें जिस तरह
फिर हो जुदा, हाँ ये वादा रहा
तुझे मैं जहां की नज़र से चुरा लूँ
कहीं दिल के कोने में तुझको छुपा लूँ
तुझे मैं जहां की नज़र से चुरा लूँ
कहीं दिल के कोने में तुझको छुपा लूँ
मिल जाएँ इस तरह, दो लहरें जिस तरह
हो मिल जाएँ इस तरह, दो लहरें जिस तरह
फिर हो जुदा, हाँ ये वादा रहा
तू, तू है वही
अपना कहा
मैं हूँ वहाँ
अब तो ये जीना तेरे बिन है सज़ा
हां मिल जाएँ इस तरह, दो लहरें जिस तरह
फिर हो जुदा, हाँ ये वादा रहा
ये वादा रहा
ये वादा रहा



Writer(s): Gulshan Bawra, R. D. Burman


Attention! Feel free to leave feedback.