Various Artist - Baarish Ke Din Lyrics

Lyrics Baarish Ke Din - Various Artist




बादल ही बादल, और हम पागल
तेरे इंतज़ार में, तेरे इंतज़ार में
धड़के मेरा दिल, तड़पे मेरा दिल
बस तेरे ही प्यार में, बस तेरे ही प्यार में
इससे बुरा क्या होगा भला?
इससे बुरा क्या होगा भला?
बारिश के दिन हैं, हम तेरे बिन हैं
बारिश के दिन हैं, हम तेरे बिन हैं
बारिश के दिन हैं, हम तेरे बिन हैं
इससे बुरा क्या होगा भला?
बारिश के दिन हैं, हम तेरे बिन हैं
बारिश के दिन हैं, हम तेरे बिन हैं
मौसम ये तुझको आवाज़ें दे रहा
दिल मेरा तेरी ख़ातिर अंगड़ाई ले रहा
बूँदों में तुझको मैं ढूँढूँ हर घड़ी
भीगूँ तेरे संग ही, ये माँगी है दुआ
हम पे क्या बीती, तुझे क्या पता
इससे बुरा क्या होगा भला?
बारिश के दिन हैं, हम तेरे बिन हैं
बारिश के दिन हैं, हम तेरे बिन हैं
बारिश के दिन हैं, हम तेरे बिन हैं
इससे बुरा क्या होगा भला?
बारिश के दिन हैं, हम तेरे बिन हैं
बारिश के दिन हैं, हम तेरे बिन हैं



Writer(s): Himesh Reshammiya, Sudhakar Sharma



Attention! Feel free to leave feedback.