Lyrics Badhaai Ho Badhaai - Badhaai Ho Badhaai / Soundtrack Version - Udit Narayan
हरियाला बन्ना है सेहरा सजाए
घर वाले बारात लेके हैं आए
हे, घुँघरू वालियो, घुँघरू बाँध लो, हो
चलो तुम भी तो ढोलक साध लो, हे
चेहरे पे सेहरा है, सेहरे पे कलगी
कलगी में मोती है, मोती में ज्योति
चेहरे पे सेहरा है, सेहरे पे कलगी
कलगी में मोती है, मोती में ज्योति
ज्योति में जैसे ख़ुशी मुस्कुराई, हो
बधाई हो, बधाई हो
बधाई हो, बधाई हो, बधाई हो
(बधाई हो, बधाई हो, बधाई हो)
(बधाई हो, बधाई हो, बधाई हो)
माँ के नसाबों से ये दिन है आया
क़िस्मत ने पन्ने का सेहरे दिखाया
जिसमें है चंपा, चमेली की कलियाँ
बारात निकली तो महकी हैं गलियाँ
ख़ुशबू ने जैसे...
ख़ुशबू ने जैसे ली अँगड़ाई, हो
बधाई हो, बधाई हो
बधाई हो, बधाई हो, बधाई हो
(बधाई हो, बधाई हो, बधाई हो)
(बधाई हो, बधाई हो, बधाई हो)
बहनें मगन हैं कि भाभी मिलेगी
भाभी जो उनकी सहेली बनेगी
भैया जो प्यारे तो भाभी भी प्यारी
दोनों की जोड़ी होगी ऐसी न्यारी
सूरज की चँदा से, हो
सूरज की चँदा से जैसे सगाई हो
बधाई हो, बधाई हो
बधाई हो, बधाई हो, बधाई हो
(बधाई हो, बधाई हो, बधाई हो)
(बधाई हो, बधाई हो, बधाई हो)
चेहरे पे सेहरा है, सेहरे पे कलगी
कलगी में मोती है, मोती में ज्योति
ज्योति में जैसे ख़ुशी मुस्कुराई, हो
बधाई हो, बधाई हो
बधाई हो, बधाई हो, बधाई हो
(बधाई हो, बधाई हो, बधाई हो)
(बधाई हो, बधाई हो, बधाई हो)
(बधाई हो, बधाई हो, बधाई हो)
(बधाई हो, बधाई हो, बधाई हो)
(बधाई हो, बधाई हो, बधाई हो)
(बधाई हो, बधाई हो, बधाई हो)
Attention! Feel free to leave feedback.