Vishal Dadlani feat. Shiraz, Samrat & Shaan - Woh Pehli Baar (From "Pyaar Mein Kabhi Kabhi") Lyrics

Lyrics Woh Pehli Baar (From "Pyaar Mein Kabhi Kabhi") - Shaan , Vishal Dadlani




वो पहली बार जब हम मिले हाथों में हाथ जब हम चले
हो गया ये दिल दीवाना होता है प्यार क्या इसने जाना
तेरी आँखों में जन्नत बसा के चला
तेरी ज़ुल्फ़ों की छांव में चलता चला
तेरे नैनों में चैन तेरे लब पे खुशी
तुझको ही मैं मुहब्बत बना के चला
वो पहली बार जब हम मिले हाथों में हाथ जब हम चले
हो गया ये दिल दीवाना होता है प्यार क्या इसने जाना
तेरी आँखों में जन्नत बसा के चला
तेरी ज़ुल्फ़ों की छांव में चलता चला
तेरे नैनों में चैन तेरे लब पे खुशी
तुझको ही मैं मुहब्बत बना के चला
वो पहली बार जब हम मिले हो गए शुरू ये सिलसिले
हो गया ये दिल दीवाना होता है प्यार क्या इसने जाना
खिलती कलियों में ढूंढूं बस तेरे निशां
मैं जानू है आखिर ये क्या कारवां
तुझे देखूं तो आए लब पे खुशी
ख़ुदा ना करे हों कभी दूरियां
वो पहली बार जब हम मिले हाथों में हाथ जब हम चले
हो गया ये दिल दीवाना होता है प्यार क्या हमने जाना
हो गया हूँ मैं पागल अब तेरे लिए
तेरे बिन दिल बेचारा ये कैसे जिए
मैने खो के है चैन पाई तुझमें खुशी
तू बनी जान-ए-जानां मेरी ज़िंदगी
वो पहली बार जब हम मिले हाथों में हाथ जब हम चले
हो गया ये दिल दीवाना होता है प्यार क्या हमने जाना
वो पहली बार जब हम मिले हाथों में हाथ जब हम चले
हो गया ये दिल दीवाना होता है प्यार क्या हमने जाना



Writer(s): RAJ KAUSHAL, VISHAL, SHIRAZ, SAMRAT



Attention! Feel free to leave feedback.