Arijit Singh feat. Madhuri Dixit, Sonakshi Sinha, Varun Dhawan, Aditya Roy Kapur, Sanjay Dutt & Alia Bhatt - Kalank (Title Track) paroles de chanson

paroles de chanson Kalank (Title Track) - Sanjay Dutt , Arijit Singh , Madhuri Dixit , Alia Bhatt




हवाओं में बहेंगे, घटाओं में रहेंगे
तू बरखा मेरी, मैं तेरा बादल, पिया
जो तेरे ना हुए तो किसी के ना रहेंगे
दीवानी तू मेरी, मैं तेरा पागल, पिया
हज़ारों में किसी को तक़दीर ऐसी
मिली है एक राँझा और हीर जैसी
ना जाने ये ज़माना क्यूँ चाहे रे मिटाना
कलंक नहीं, इश्क़ है काजल, पिया
कलंक नहीं, इश्क़ है काजल, पिया
पिया, पिया
पिया रे, पिया रे, पिया रे
पिया रे, पिया रे (पिया रे, पिया रे)
दुनिया की नज़रों में ये रोग है
हो जिनको वो जाने ये जोग है
एक तरफ़ा शायद हो दिल का भरम
दो तरफ़ा है तो ये संजोग है
लाई रे हमें ज़िंदगानी की कहानी कैसे मोड़ पे?
हुए रे ख़ुद से पराए हम किसी से नैना जोड़ के
हज़ारों में किसी को तक़दीर ऐसी
मिली है एक राँझा और हीर जैसी
ना जाने ये ज़माना क्यूँ चाहे रे मिटाना
कलंक नहीं, इश्क़ है काजल, पिया
कलंक नहीं, इश्क़ है काजल, पिया
(मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा)
(मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा)
मैं गहरा तमस, तू सुनहरा सवेरा
मैं तेरा, हो-हो-हो, मैं तेरा
मुसाफ़िर मैं भटका, तू मेरा बसेरा
मैं तेरा, ओ-ओ-ओ, मैं तेरा
तू जुगनूँ चमकता, मैं जंगल घनेरा
मैं तेरा
हो, पिया, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, हो-हो-हो, मैं तेरा
(मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा)
(मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा) मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
(मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा)
(मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा)



Writer(s): Amitabh Bhattacharya, Pritam


Arijit Singh feat. Madhuri Dixit, Sonakshi Sinha, Varun Dhawan, Aditya Roy Kapur, Sanjay Dutt & Alia Bhatt - Kalank (Original Motion Picture Soundtrack)
Album Kalank (Original Motion Picture Soundtrack)
date de sortie
14-04-2019




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.