Ravi - Parda Hata Do paroles de chanson

paroles de chanson Parda Hata Do - Mohd. Rafi & Asha Bhonsle




ये परदा हटा दो
ज़रा मुखड़ा दिखा दो
ये परदा हटा दो, ज़रा मुखड़ा दिखा दो
हम प्यार करने वाले हैं, कोई ग़ैर नहीं
अरे, हम तुमपे मरने वाले हैं, कोई ग़ैर नहीं
मजनूँ के नाना, मेरे पीछे ना आना
जा प्यार करने वाले, तेरी ख़ैर नहीं
अरे ओ, हमपे मरने वाले तेरी ख़ैर नहीं
ये परदा हटा दो, ज़रा मुखड़ा दिखा दो
हम प्यार करने वाले हैं, कोई ग़ैर नहीं
अरे, हम तुमपे मरने वाले हैं, कोई ग़ैर नहीं
ये परदा हटा दो
एक तो सूरत प्यारी ऊपर से ग़ुस्से की लाली
बचना, दिल, आज है कोई बिजली गिरने वाली
एक तो सूरत प्यारी ऊपर से ग़ुस्से की लाली
बचना, दिल, आज है कोई बिजली गिरने वाली
ये बिजली गिरी तो, तुम्हीं पे गिरेगी
जा प्यार करने वाले, तेरी ख़ैर नहीं
अरे ओ, हमपे मरने वाले, तेरी ख़ैर नहीं
ये परदा हटा दो, ज़रा मुखड़ा दिखा दो
हम प्यार करने वाले हैं, कोई ग़ैर नहीं
अरे, हम तुमपे मरने वाले हैं, कोई ग़ैर नहीं
ये परदा हटा दो
शुकर करो के पड़े नहीं हैं मेरी माँ के डंडे
एक हाथ में हो जाते अरमान तुम्हारे ठंडे
शुकर करो के पड़े नहीं हैं मेरी माँ के डंडे
एक हाथ में हो जाते अरमान तुम्हारे ठंडे
माँ को भी समझा दो, बस इतना बता दो
हम प्यार करने वाले हैं, कोई ग़ैर नहीं
अरे, हम तुम पे मरने वाले हैं कोई ग़ैर नहीं
मजनूँ के नाना, मेरे पीछे ना आना
जा प्यार करने वाले, तेरी ख़ैर नहीं
अरे ओ, हमपे मरने, वाले तेरी ख़ैर नहीं
ये परदा हटा दो
जहाँ मिले दो जवान, नज़र होती तक़रार वहीं है
दिलपर रखकर हाथ ये कह दो, हमसे प्यार नहीं है
जहाँ मिले दो जवान, नज़र होती तक़रार वहीं है
दिलपर रखकर हाथ ये कह दो, हमसे प्यार नहीं है
दिल की बातें दिलवाले नज़रों से ही पहचानते
दिल की बातें दिलवाले नज़रों से ही पहचानते
लेकिन कुछ ऐसे हैं अनाड़ी जो ये भी ना जानते
ये पहले बताते, बारात लेके आते
हम प्यार करने वाले हैं, कोई ग़ैर नहीं
अरे, हम तुम पे मरने वाले हैं, कोई ग़ैर नहीं
मजनूँ के नाना
हम प्यार करने वाले हैं, कोई ग़ैर नहीं
अरे, हम तुम पे मरने वाले हैं, कोई ग़ैर नहीं
ये परदा हटा दो



Writer(s): Prem Dhawan, Ravi



Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.