Vishal Mishra - Jaane De paroles de chanson

paroles de chanson Jaane De - Atif Aslam feat. Vishal Mishra




वो जो था ख्वाब सा
क्या कहें जाने दें
ये जो है कम से कम
ये रहे के जाने दें
वो जो था ख्वाब सा
क्या कहें जाने दें
ये जो है कम से कम
ये रहे के जाने दें
क्यूँ ना रोक कर खुदको
एक मशवरा करलें
मगर जाने दे
आदतन तो सोचेंगे
होता यूँ तो क्या होता
मगर जाने दे
वो जो था ख्वाब सा
क्या कहें जाने दें
ये जो है कम से कम
ये रहे के जाने दें
बीता जो बीते ना हाय क्यूँ
आए यूँ आँखों में
हमने तो बे-मन भी सोचा ना
क्यूँ आए तुम बातों में
पूछते जो हमसे तुम
जाने क्या-क्या हम कहते
मगर जाने दे
आदतन तो सोचेंगे
होता यूँ तो क्या होता
मगर जाने दे
वो जो था ख्वाब सा
क्या कहें जाने दें
ये जो है कम से कम
ये रहे के जाने दें
आसां नही है मगर
जाना नही अब उधर
आसां नही है मगर
जाना नही अब उधर
मालूम है जहाँ दर्द है
वही फिर भी क्यूँ जाएँ
वही कशमकश, वही उलझने
वही टीस क्यूँ लाएँ
बेहतर तो ये होता
हम मिले ही ना होते
मगर जाने दे
आदतन तो सोचेंगे
होता यूँ तो क्या होता
मगर जाने दे
वो जो था ख्वाब सा
क्या कहें जाने दें
ये जो है कम से कम
ये रहे के जाने दें



Writer(s): Vishal Mishra



Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.