Jeet Gannguli - Koi Karega Na Tumse Pyaar (Zee Music Originals) paroles de chanson

paroles de chanson Koi Karega Na Tumse Pyaar (Zee Music Originals) - Jeet Gannguli



मैं कभी बारिश बनके आऊँ तो
तुम घर से निकल के आजा ना
मैं तुम्हें खुशबू बनके ढूंढूँ तो
तुम राहें बदल के आजा ना
कभी ठंडी हवा
कभी ख्वाब कोई
बनके मैं चला आऊँगा
जाओगे कहाँ सारी दूरियां
मैं तय करके जाऊँगा
जितना है मैंने किया
कोई करेगा ना
तुमसे प्यार, तुमसे प्यार
मैं कभी बारिश बनके आऊँ तो
तुम घर से निकल के आजा ना
तुम मेरे बारे में सोचोगे तो
मेरी गहराई में खो जाओगे
तुम मेरे ख्वाबों में आओगे तो
वापस नहीं फिर तुम जा पाओगे
मैं तेरी नींदों से टकराऊँ तो
तुम रातें मेरी महका देना
मैं कभी आँधी बनके आऊं तो
तुम मुझको गले से लगा लेना
कभी साया तेरा
कभी याद कोई
बनके मैं चला आऊँगा
जाओगे कहाँ सारी दूरियां
मैं तय करके जाऊँगा
जितना है मैंने किया
कोई करेगा ना
तुमसे प्यार, तुमसे प्यार
मैं कभी बारिश बनके आऊँ तो
तुम घर से निकल के आजा ना



Writer(s): Rashmi Virag, Jeet Gannguli


Jeet Gannguli - Koi Karega Na Tumse Pyaar (Zee Music Originals)




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.