Kavita Krishnamurthy - Hare Krishna paroles de chanson

paroles de chanson Hare Krishna - Kavita Krishnamurthy




हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे
हरे रामा, हरे रामा, रामा-रामा, हरे-हरे
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे
हरे रामा, हरे रामा, रामा-रामा, हरे-हरे...
मेरे मन मैं है तू-तू, मेरे तन में है तू-तू
जहाँ भी देखूँ तू ही तू
दीवानी तेरी गाए रे, पुकारे चली जाए रे
ना जाने किस मोड़ पे मुझे तू मिल जाए रे
हरे रामा, हरे रामा, रामा, रामा-रामा, हरे-हरे
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे
मेरे मन में है तू-तू, मेरे तन में है तू-तू
जहाँ भी देखूँ तू ही तू
दीवानी तेरी गाए रे, पुकारे चली जाए रे
ना जाने किस मोड़ पे मुझे तू मिल जाए रे
मेरे मन में है तू-तू, मेरे तन में है तू-तू
जहाँ भी देखूँ तू ही तू
दीपक मेरी उम्मीद का जलता रहे सदा
दीपक मेरी उम्मीद का जलता रहे सदा
सिंदूर मेरी माँग में खिलता रहे सदा
आँखों से दूर है जो, भूला ना जाए रे



Writer(s): Neelaa Prasaath


Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.