King - Dhoondein Sitaare - Acoustic paroles de chanson

paroles de chanson Dhoondein Sitaare - Acoustic - King



I can take you away
I can take you away
I can take you away
I can take you away
दिल की ना बात रुके, जो तारे सारे नाच उठें
अब घर में नहीं कटती रातें, चल कहीं भाग उठें
दिल की ना बात रुके, जो तारे सारे नाच उठें
अब घर में नहीं कटती रातें, चल कहीं भाग उठें
And I miss you every night
तेरे बिना क्या करूँ decide?
तुझे देखे बिना जाँ मेरी अटकी है
इतने दिनों से I ain't feeling right
Take me away, take me away
मुझे भी देखने हैं ये नज़ारे
Baby, when you're young, ain't no time to fade
चमके जैसे आसमाँ में सितारे
देखे थे जो सपने, मैं उन पे सवार हो गई
जल्दी घर आजा, मैं कब की तैयार हो गई
बस दिल की ना बात रुके, जो तारे सारे नाच उठें
अब घर में नहीं कटती रातें, चल कहीं भाग उठें
दिल की ना बात रुके, जो तारे सारे नाच उठें
अब घर में नहीं कटती रातें, चल कहीं भाग उठें
मिलके साथ हम चलें, ढूँढें सितारे
और भर लें अपनी आँखों में
देख, जानाँ, ज़िंदगी मिली है एक
ये मेरा कहना, "इसे जीना नहीं fake"
हाथ मेरा आज थाम के तू
मेरी आँखों से इस दुनिया को देख
Baby, I can take you away, I can take you away
मुझे भी देखने हैं वो नज़ारे
I know you are young and you don't wanna waste
तेरा इंतज़ार करती बहारें
सुना है तू ख़्वाहिशों पे सवार हो गई
तेरी-मेरी आँखें ऐसी मिली, ज़िंदगी बहार हो गई
बस दिल की ना बात रुके, जो तारे सारे नाच उठें
अब घर में नहीं कटती रातें, चल कहीं भाग उठें
दिल की ना बात रुके, जो तारे सारे नाच उठें
अब घर में नहीं कटती रातें, चल कहीं भाग उठें
हम जो चलें तो फ़िर ना रुकें
ज़िंदगी है एक and we live with no regrets
हम जो चलें तो फ़िर ना रुकें
ज़िंदगी है एक and we live with no regrets
Ayy, ayy-yeah-yeah



Writer(s): Arpan Kumar


King - Dhoondein Sitaare (Acoustic)
Album Dhoondein Sitaare (Acoustic)
date de sortie
03-03-2022




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.