paroles de chanson Ik Rasta Hai Zindagi - From "Kaala Patthar" - Lata Mangeshkar , Kishore Kumar
इक रास्ता है ज़िन्दगी जो
थम गए तोह कुछ नहीं
इक रास्ता है जिंदगी जो थम
गए तोह कुछ नहीं
यह कदम किसी मुकाम पे
जो जम गए तोह कुछ नहीं
इक रास्ता है जिंदगी जो थम
गए तोह कुछ नहीं
ओ जाते रही ओ बनके रही
मेरी बाहों को इन् राहों को
तू छोड़ के ना
जा तू वापस आ जा
वह हुस्न के जलवे
हों या इश्क की आवाजे
आजाद परिंदों की
रुकती नहीं परवाजे
जाते हुए कदमों से
आते हुए क़दमों से
भरी रहेगी रहगुजर जो
हम गए तोह कुछ नहीं
इक रास्ता है जिंदगी जो थम
गए तोह कुछ नहीं
यह कदम किसी मुकाम
पे जो जम गए तोह कुछ नहीं
ऐसा गजब नहीं धना
पिया मत जाना बिदेसवा रे
ऐसा गजब नहीं धना
पिया मत जाना बिदेसवा रे
ो हमका भी संग लिए जाना
पिया जब जाना बिदेसवा रे
ो हमका भी संग लिए जाना
पिया जब जाना बिदेसवा रे
हो जाते हुये रही के
साये से सिमटना क्या
इक पल के मुसाफिर के
दमन से लिपटना क्या
जाते हुए कदमों से
आते हुए क़दमों से
भरी रहेगी रहगुजर जो
हम गए तोह कुछ नहीं
इक रास्ता है ज़िन्दगी जो
थम गए तोह कुछ नहीं
यह कदम किसी मुकाम पे
जो जम गए तोह कुछ नहीं
इक रास्ता है ज़िन्दगी जो
थम गए तोह कुछ नहीं
ला ला लाला हू हू
ला ला लाला हू हू हम्म हम्म

Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.