Lata Mangeshkar - Apni Prem Kahaniyan - From "Mera Gaon Mera Desh" paroles de chanson

paroles de chanson Apni Prem Kahaniyan - From "Mera Gaon Mera Desh" - Lata Mangeshkar




हाए, शरमाऊँ
हाए, शरमाऊँ
हाए, शरमाऊँ
किस-किस को बताऊँ
ऐसे कैसे मैं सुनाऊँ सब को
अपनी प्रेम कहानियाँ
अपनी प्रेम कहानियाँ
बालमा की, जालमा की
हाए, तीन निशानियाँ
हाए, शरमाऊँ
किस-किस को बताऊँ
ऐसे कैसे मैं सुनाऊँ सब को
अपनी प्रेम कहानियाँ
अपनी प्रेम कहानियाँ
पहली निशानी, मैं हूँ जिसकी दीवानी
पहली निशानी, मैं हूँ जिसकी दीवानी
रुत जैसे तूफ़ानी, ऐसी उनकी जवानी
रुत जैसे तूफ़ानी, ऐसी उनकी जवानी, मस्तानी
उसके आगे फ़ीकी लागे
हाए, सबकी जवानियाँ
हाए, शरमाऊँ
किस-किस को बताऊँ
ऐसे कैसे मैं सुनाऊँ सब को
अपनी प्रेम कहानियाँ
अपनी प्रेम कहानियाँ
कुरता है नीला, रंग पगड़ी का पीला
कुरता है नीला, रंग पगड़ी का पीला
रूप उसका कटीला, ऐसा है वो छबीला
रूप उसका कटीला, ऐसा है वो छबीला, रंगीला
चाल शराबी, रंग गुलाबी
ਤੇ ਅੱਖਾਂ ਮਸਤਾਨੀਆਂ
हाए, शरमाऊँ
किस-किस को बताऊँ
ऐसे कैसे मैं सुनाऊँ सब को
अपनी प्रेम कहानियाँ
अपनी प्रेम कहानियाँ
आँखों को मीचे, देखो साँसों को खींचे
आँखों को मीचे, देखो साँसों को खींचे
वहाँ पीपल के नीचे, मेले में सबसे पीछे
वहाँ पीपल के नीचे, मेले में सबसे पीछे खड़ा है
नींद उड़ाए, चैन चुराए
ते करे बेईमानियाँ
हाए, शरमाऊँ
किस-किस को बताऊँ
ऐसे कैसे मैं सुनाऊँ सब को
अपनी प्रेम कहानियाँ
अपनी प्रेम कहानियाँ
बालमा की, जालमा की
हाए, तीन निशानियाँ
हाए, शरमाऊँ
किस-किस को बताऊँ
ऐसे कैसे मैं सुनाऊँ सब को
अपनी प्रेम कहानियाँ
अपनी प्रेम कहानियाँ



Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Pyarelal


Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.