Lata Mangeshkar - Panchhi Banoo Udti Phiroon paroles de chanson

paroles de chanson Panchhi Banoo Udti Phiroon - Lata Mangeshkar



पंछी बनू उड़ती फिरू
मस्त गगन में
आज मैं आज़ाद हूँ
दुनियाँ के चमन में
पंछी बनू उड़ती फिरू
मस्त गगन में
आज मैं आज़ाद हूँ
दुनियाँ के चमन में
हिल्लोरी हिल्लोरी
हिल्लो हिल्लो हिल्लोरी
मेरे जीवन में
चमका सवेरा
मिटा दिल से वो
ग़म का अंधेरा
हरे खेतों में
गाये कोई लहरा
यहाँ दिल पर
किसी का ना पहरा
रंग बहारों ने भरा
मेरे जीवन में
रंग बहारों ने भरा
मेरे जीवन में
आज मैं आज़ाद हूँ
दुनियाँ के चमन में
पंछी बनू उड़ती फिरू
मस्त गगन में
आज मैं आज़ाद हूँ
दुनियाँ के चमन में
दिल ये चाहे
बहारों से खेलूँ
गोरी नदियाँ की
धारों से खेलूँ
चाँद, सूरज
सितारों से खेलूँ
अपनी बाहों में
आकाश ले लूँ
बढ़ती चलू गाती चलू
अपनी लगन में
बढ़ती चलू गाती चलू
अपनी लगन में
आज मैं आज़ाद हूँ
दुनियाँ के चमन में
पंछी बनू उड़ती फिरू
मस्त गगन में
आज मैं आज़ाद हूँ
दुनियाँ के चमन में
मैं तो ओढूंगी
बादल का आँचल
मैं तो पहनुँगी
बिजली की पायल
छिन लूँगी
घटाओं से काजल
मेरा जीवन हैं
नदियाँ की हलचल
दिल से मेरे लहर उठे
ठंडी पवन में
दिल से मेरे लहर उठे
ठंडी पवन में
आज मैं आज़ाद हूँ
दुनियाँ के चमन में
पंछी बनू उड़ती फिरू
मस्त गगन में
आज मैं आज़ाद हूँ
दुनियाँ के चमन में



Writer(s): JAIPURI HASRAT, JAIKSHAN SHANKAR, SHANKAR JAIKISHAN


Lata Mangeshkar - Best Ballads
Album Best Ballads
date de sortie
20-05-2019




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.