Lata Mangeshkar - Tujhe Bulayen Yeh Meri Bahen (From "Ram Teri Ganga Maili") paroles de chanson
Lata Mangeshkar Tujhe Bulayen Yeh Meri Bahen (From "Ram Teri Ganga Maili")

Tujhe Bulayen Yeh Meri Bahen (From "Ram Teri Ganga Maili")

Lata Mangeshkar


paroles de chanson Tujhe Bulayen Yeh Meri Bahen (From "Ram Teri Ganga Maili") - Lata Mangeshkar




तुझे बुलाए यह मेरी बाहें
ना आईसी गंगा कही मिलेगी
मैं तेरा जीवन मैं तेरी किस्मत
के तुझको मुक्ति यही मिलेगी
मेरे ही पास तुझे आना हैं
तेरे ही साथ मुझे जाना हैं
मेरे ही पास तुझे आना हैं
तेरे ही साथ मुझे जाना हैं
गंगा यह तेरी हैं
फिर कैसी देरी हैं आजा रे
आजा रे अब भी जेया
तू भी जेया भी जेया
पहाड़ियों की बुलंदियों से
कभी कनरो की दरमियाँ से
कभी नज़र से कभी ज़ुबान से
तुझे पुकारा कहा कहा से
तू जिसकी खोज में आया हैं
वो जिसने तुझको बुलाया हैं
तू जिसकी खोज में आया हैं
वो जिसने तुझको बुलाया हैं
पर्वत के पीच्चे हैं
झरने के पीच्चे हैं आजा रे
आजा रे अब भी जेया
तू भी जेया भी जेया
कोहरे की चादर लपेटे हूँ
पानी में खुद को समेटे हूँ
कोहरे की चादर लपेटे हूँ
पानी में खुद को समेटे हूँ
बाहों के घेरे में
मॅन के बसेरे में आजा रे
आजा रे अब भी जेया
तू भी जेया भी जेया
सुनो तो गंगा यह क्या सुनाए
के मेरे तात्त पर वो लोग आए
जिन्होने आइसे नियम बनाए के
प्राण जाए पर वचन ना जाए
वादें पे तेरे भरोसा हैं
मैं जानती हू तू मेरा हैं
वादें पे तेरे भरोसा हैं
मैं जानती हूँ तू मेरा हैं
जब तक ना आएगा
दिल मेरा गाएगा आजा रे
आजा रे साहिबा
साहिबा साहिबा.



Writer(s): RAVINDRA JAIN


Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.