Mohammed Rafi feat. Lata Mangeshkar - Yaad Mein Teri paroles de chanson

paroles de chanson Yaad Mein Teri - Lata Mangeshkar , Mohammed Rafi



याद में तेरी जाग जाग के हम
रातभर करवटें बदलते हैं
हरघड़ी दिल में तेरी उल्फत के
धीमें धीमें चराग़ जलते हैं
जब से तूने निगाह फेरी है
दिन है सुना, तो रात अंधेरी है
चाँद भी अब नज़र नहीं आता
अब सितारे भी कम निकलते हैं
लूट गयी वो बहार की महफ़िल
छुट गयी हम से प्यार की मंज़िल
जिंदगी की उदास राहों मे
तेरी यादों के साथ चलते है
तुझ को पा कर हमें बहार मिली
तुझ से छूटकर मगर ये बात खुली
बाग़बान भी चमन के फूलों को
अपने पैरो से खुद मसलते हैं
क्या कहे तुझ से क्यों हुई दूरी
हम समझतें हैं अपनी मजबूरी
तुझ को मालूम क्या के तेरे लिए
दिल के गम आसूओं में ढलते हैं



Writer(s): naushad


Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.