Nusrat Fateh Ali Khan - Kali Kali Zulfon Ke Phande Na (Complete Original Recording) paroles de chanson

paroles de chanson Kali Kali Zulfon Ke Phande Na (Complete Original Recording) - Nusrat Fateh Ali Khan




काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न वालो
काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न वालो
काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न वालो
काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न वालो
काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न वालो
काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न वालो
आप इस तरह तो होश उठाया ना कीजिए
आप इस तरह तो होश उठाया ना कीजिए
यूँ बन-सँवर के सामने आया ना कीजिए
काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न वालो
ना छेड़ो हमें हम सताए हुए हैं
ना छेड़ो हमें हम सताए हुए हैं
बहुत जख्म सीने पे खाए हुए हैं
बहुत जख्म सीने पे खाए हुए हैं
सितमगर हो तुम खूब पहचानते हैं
सितमगर हो तुम खूब पहचानते हैं
तुम्हारी अदाओं को हम जानते है
तुम्हारी अदाओं को हम जानते है
दगा बाज़ हो तुम सितम ढाने वाले
दगा बाज़ हो तुम सितम ढाने वाले
फरेबे मोहब्बत में उलझाने वाले
फरेबे मोहब्बत में उलझाने वाले
ये रंगी कहानी तुम्ही को मुबारक
ये रंगी कहानी तुम्ही को मुबारक
तुम्हारी जवानी तुम्ही को मुबारक
तुम्हारी जवानी तुम्ही को मुबारक
हमारी तरफ से निगाहें हटा लो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न वालो
काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ए...
काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न वालो
मस्त आँखों की बात चलती है
मस्त आँखों की बात चलती है
मैयकशी करवटे बदलती है
मैयकशी करवटे बदलती है
बन-सँवर कर वो जब निकलते है
बन-सँवर कर वो जब निकलते है
दिलकशी साथ-साथ चलती है
दिलकशी साथ-साथ चलती है
हार जाते हैं जीतने वाले, हार जाते हैं जीतने वाले
वो नज़र कैसी चाल चलती है?
वो नज़र कैसी चाल चलती है?
जब हटाते हैं रुख से ज़ुल्फ़ों को
जब हटाते हैं रुख से ज़ुल्फ़ों को
चाँद हँसता है रात ढलती है, चाँद हँसता है रात ढलती है
जब हटाते हैं रुख से ज़ुल्फ़ों को
जब हटाते हैं रुख से ज़ुल्फ़ों को
चाँद हँसता है रात ढलती है, चाँद हँसता है रात ढलती है
वादाकश जाम तोड़ देते हैं, वादाकश जाम तोड़ देते हैं
जब नज़र से शराब ढलती है, जब नज़र से शराब ढलती है
क्या क़यामत है उनकी अँगड़ाई?
क्या क़यामत है उनकी अँगड़ाई?
खीच के गोया कमान चलती है
खीच के गोया कमान चलती है
यूँ हसीनों की ज़ुल्फ़ लहराए, यूँ हसीनों की ज़ुल्फ़ लहराए
जैसे नागन कोई मचलती है
काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न वालो, आ...
काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न वालो
संभालो ज़रा अपना आँचल गुलाबी
संभालो ज़रा अपना आँचल गुलाबी
दिखाओ ना हँस-हँस के आँखें शराबी
दिखाओ ना हँस-हँस के आँखें शराबी
सुलूक इनका दुनिया में अच्छा नहीं है
सुलूक इनका दुनिया में अच्छा नहीं है
हसीनो पे हमको भरोसा नहीं है, हसीनो पे हमको भरोसा नहीं है
उठाते हैं नज़रे तो गिरती है बिजली
उठाते हैं नज़रे तो गिरती है बिजली
अदा जो भी निकली क़यामत ही निकली
अदा जो भी निकली क़यामत ही निकली
जहाँ तुमने चेहरे से आँचल हटाया
जहाँ तुमने चेहरे से आँचल हटाया
वहीं एहले दिल को तमाशा बनाया
वहीं एहले दिल को तमाशा बनाया
खुदा के लिए हम पे डोरे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न वालो
काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न वालो
काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न वालो
काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न वालो
सदा वार करते हो तेरे जफ़ा का
सदा वार करते हो तेरे जफ़ा का
सदा वार करते हो तेरे जफ़ा का
सदा वार करते हो तेरे जफ़ा का
बहाते हो तुम खून एहले वफ़ा का
बहाते हो तुम खून एहले वफ़ा का
ये नागन सी ज़ुल्फ़ें, ये ज़हरीली नज़रे
ये नागन सी ज़ुल्फ़ें, ये ज़हरीली नज़रे
वो पानी ना माँगे ये जिसको भी डस ले
वो पानी ना माँगे ये जिसको भी डस ले
वो लुट जाए जो तुम से दिल को लगाए
वो लुट जाए जो तुम से दिल को लगाए
फिरे हसरतों का जनाज़ा उठाए, फिरे हसरतों का जनाज़ा उठाए
है मालूम हमको तुम्हारी हकीकत
है मालूम हमको तुम्हारी हकीकत
मुहब्बत के परदे में करते हो नफ़रत
मुहब्बत के परदे में करते हो नफ़रत
है मालूम हमको तुम्हारी हकीकत
है मालूम हमको तुम्हारी हकीकत
मुहब्बत के परदे में करते हो नफ़रत
मुहब्बत के परदे में करते हो नफ़रत
कहीं और जाके अदाए उझालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न वालो
काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न वालो
काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न...
काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न
दीवाना मेरा दिल है, दीवाने को क्या कहिए?
दीवाना मेरा दिल है, दीवाने को क्या कहिए?
ज़ंजीर में जुल्फों की फँस जाने को क्या कहिए?
काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न वालो
काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न वालो
ये झूटी नुमाइश, ये झूटी बनावट
ये झूटी नुमाइश, ये झूटी बनावट
फरेबे नज़र है नज़र की लगावट
फरेबे नज़र है नज़र की लगावट
ये सुन्दल से केसू, ये अरीश गुलाबी
ये सुन्दल से केसू, ये अरीश गुलाबी
ज़माने में लाएंगे इक दिन खराबी
ज़माने में लाएंगे इक दिन खराबी
फ़ना हमको कर दे ना ये मुस्कुराना
फ़ना हमको कर दे ना ये मुस्कुराना
अदा काफ़िराना चालन ज़ालिमाना
अदा काफ़िराना चालन ज़ालिमाना
दिखाओ ना ये इशवाओ नाज़ हमको
दिखाओ ना ये इशवाओ नाज़ हमको
सिखाओ ना उल्फ़त के अंदाज हमको
सिखाओ ना उल्फ़त के अंदाज हमको
किसी और पर ज़ुल्फ़ का जाल डालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न वालो
काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न वालो
काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो
काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न वालो
काली-काली ज़ुल्फ़ों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो हुस्न वालो




Nusrat Fateh Ali Khan - Complete Original Recordings - The Best
Album Complete Original Recordings - The Best
date de sortie
07-08-2018

1 Kali Kali Zulfon Ke Phande Na (Complete Original Recording)
2 Main Chithi Pawan Sajna Noon (Complete Original Recording)
3 Rabba Kadi Vi Na Paen Vichore (Complete Original Recording)
4 Kivain Mukhre Toon Nazran Hatawan (Complete Original Recording)
5 Jis Ki Janib Woh Nazar Apni Utha (Complete Original Recording)
6 Farida Turiya Turiya Ja (Complete Original Recording)
7 Gali Wichon Kaun Langia (Complete Original Recording)
8 Jhalian Judaiyan Nahiyo Janiyan (Complete Original Recording)
9 Man Atkeya Beparwah De Naal (Complete Original Recording)
10 Assan Monhoon Kuj Nahin Kehna (Complete Original Recording)
11 Yeh Jo Halka Halka Suroor Hai (Complete Original Recording)
12 Je Toon Rab Nahin Te Rab Das (Complete Original Recording)
13 Mitar Piyare Noon (Complete Original Recording)
14 Heeray Ni Ranjah Jogi Ho Gaya (Complete Original Recording)
15 Rabba Lakh Lakh Shukar Manawan (Complete Original Recording)
16 Ghunghat Chuk Lai Sajna Ve (Complete Original Recording)
17 Sohne Mukhre Da Lain De Nazara (Complete Original Recording)
18 Aisa Bana Sanwarna Mubarik Tumhen (Complete Original Recording)
19 Kande Utte Mehrman Ve (Complete Original Recording)
20 Menon Yaar Manaonon Fusrat Nahin (Complete Original Recording)
21 Hanju Akhiyan De Vehre Vich (Complete Original Recording)
22 Tumhain Dillagi Bhool Jani Paray Gi (Complete Original Recording)
23 Biba Sada Dil Mor De (Complete Original Recording)
24 Nit Khair Mangan (Complete Original Recording)
25 Mainu Chad Ke Kalli Nu Tur Chaliya (Complete Original Recording)
26 Main Rowan Tainon Yaad Kar Ke (Complete Original Recording)
27 Tum Ek Gorakh Dhanda Ho (Complete Original Recording)
28 Athra Ishq Ni Saon Denda (Complete Original Recording)
29 Na Rukte Hain Aansoo (Complete Original Recording)
30 Bina Mahi Kiven Dil Parchavan (Complete Original Recording)




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.