Pritam feat. Kunal Ganjawala - Tu Hi Toh Hai - Version-2 paroles de chanson

paroles de chanson Tu Hi Toh Hai - Version-2 - Kunal Ganjawala , Pritam




आवारगी करता हूँ पर
मैं आवारा नहीं
छोड़ा खुला दिल को मगर
खुद को बिगाड़ा नहीं
ऐसा लगे तेरे बिना
अब तो गुज़ारा नहीं
किसी का भी होंगा ना मैं
हुआ जो तुम्हारा नहीं
तू ही तो है ख्याल मेरा
तू ही तो है करार मेरा
झूठे नशे जहां में कभी
तू ही तो है खुमार मेरा
तू ही तो है ख्याल मेरा
तू ही तो है करार मेरा
झूठे नशे जहां में कभी
तू ही तो है खुमार मेरा
जिंदा हूँ तुझ पे मर के
भूला सब तुझको पढ़ के
कैसा है प्यार तेरा हाँ
मैं यारा देखो तेरे आगे दिल हारा हूँ
मैं यारा जैसे भी हूँ जो भी हूँ तुम्हारा हूँ
जो तेरी चाहतें समेटे वो किनारा हूँ
कैसे मैं ये कहूँ
मैं यारा तेरे लिए ज़मीं पे उतारा हूँ
मैं तेरी भोली-भाली आँखों का इशारा हूँ
जो तेरी चाहतें समेटे वो किनारा हूँ
कैसे मैं ये कहूँ
तू पास भी (ज़रा, ज़रा)
तू प्यास भी (ज़रा, ज़रा)
तू राज़ भी (ज़रा, ज़रा)
मैं हो गया हूँ तेरा
तू ही तो है ख्याल मेरा
तू ही तो है करार मेरा
झूठे नशे जहां में कभी
तू ही तो है खुमार मेरा
तू ही तो है ख्याल मेरा
तू ही तो है करार मेरा
झूठे नशे जहां में कभी
तू ही तो है खुमार मेरा
जिंदा हूँ तुझ पे मर के
भूला सब तुझको पढ़ के
कैसा है प्यार तेरा हाँ



Writer(s): Irshad Kamil, Pritam


Pritam feat. Kunal Ganjawala - Holiday (Original Motion Picture Soundtrack)
Album Holiday (Original Motion Picture Soundtrack)
date de sortie
30-05-2014




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.