Ranveer Singh - Doori paroles de chanson

paroles de chanson Doori - Ranveer Singh




कोई मुझको ये बताये क्यूँ ये दूरी और मज़बूरी?
इस दुनिया की क्या Story
किसके हाथ में इसकी डोरी
Right में Building आसमानो को छुरी
Left में बच्ची भूखी सड़को पे सोरी
कैसी ये मज़बूरी?
पैसा रहना है ज़रूरी
नही तो कैसी होगी पूरी तेरी सीना जोरी
लंबी गाड़ी जितनी किसकी खुली
आये चावल की खाली बोरी एक पैसो से भरी पूरी
कैसी ये मज़बूरी हाँ, (बोल ना)
अब देखो तो हम पास है लेकिन
सोचो कितनी दूरी है
अब कैसी ये मज़बूरी है
अब सोचो कितनी दूरी है
अब देखो तो हम पास है लेकिन
सोचो कितनी दूरी है
अब कैसी ये मज़बूरी है
सोचो कितनी दूरी है
ये तो सारा दो सौ टका Done है
जितना काला तेरा मन
उतना काला तेरा धन
वो तरफा Shoot करते बोले Gun
ये तरफा करते है चीलन
वहाँ पे पेटी पेटी धन
यहाँ पे खेती खेती गंध
एक दुनिया में दो दुनिया उजाला एक अँधेरा
एक सेठ जी और एक चेला
कहीं तो मोती महल में कोई जी रहा है अकेला
कहीं तो Local डिब्बे में है रेले पे है रेला
उनकी सेवा इनकी मेवा
अब देखो तो हम पास है लेकिन
सोचो कितनी दूरी है
अब कैसी ये मज़बूरी है
अब सोचो कितनी दूरी है
अब देखो तो हम पास है लेकिन
सोचो कितनी दूरी है
अब कैसी ये मज़बूरी है
अब सोचो कितनी दूरी है
घर पे सबके अपने अपने गम है
दीवारे ज़्यादा और बोले कमरे यहाँ कम है
सोच में ये वज़न है क्योंकि खाली सब बर्तन है
मेरा करमा या करम है
अब तो तोड़ना ये भरम है
मुझको सीने से लगा के कुछ नही कहती
मेरी माँ बस रोती, मेरी माँ मेरी फौजी
मेरी माँ मेरी बोली, मेरी लोरी मत रोना मत रोना
अब होनी है अनहोनी, अब होनी है अनहोनी माँ
अब देखो तो हम पास है लेकिन
सोचो कितनी दूरी है
अब कैसी ये मज़बूरी है
सोचो कितनी दूरी है
देखो तो हम पास है लेकिन
सोचो कितनी दूरी है
कैसी ये मज़बूरी है
सोचो कितनी दूरी है



Writer(s): Javed Akhtar, Rishi Rich, Divine Divine


Ranveer Singh - Gully Boy - Desi Hip Hop
Album Gully Boy - Desi Hip Hop
date de sortie
31-03-2019



Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.
//}