Sanam - Chala Jata Hoon paroles de chanson

paroles de chanson Chala Jata Hoon - Sanam



चला जाता हूँ किसी की धुन में
धड़कते दिल के तराने लिए
चला जाता हूँ किसी की धुन में
धड़कते दिल के तराने लिए
मिलन की मस्ती-भरी आँखों में
हज़ारों सपने सुहाने लिए
हो, चला जाता हूँ किसी की धुन में
धड़कते दिल के तराने लिए
ये मस्ती के नज़ारें हैं
तो ऐसे में संभलना कैसा? मेरी कसम
जो लहराती डगरिया हो
तो फिर क्यूँ ना चलूँ मैं बहका-बहका, रे?
मेरे जीवन में ये शाम आई है
मोहब्बत वाले ज़माने लिए
हो, चला जाता हूँ किसी की धुन में
धड़कते दिल के तराने लिए
चला जाता हूँ किसी की धुन में
धड़कते दिल के तराने लिए
वो आलम भी अजब होगा
वो जब मेरे करीब आएगी, मेरी कसम
कभी बैयाँ छुड़ा लेगी
कभी हँसके गले से लग जाएगी, हाए
मेरी बाहों में मचल जाएगी
वो सच्चे-झूठे बहाने लिए
हो, चला जाता हूँ किसी की धुन में
धड़कते दिल के तराने लिए
चला जाता हूँ किसी की धुन में
धड़कते दिल के तराने लिए



Writer(s): MAJROOH SULTANPURI, SANAM


Sanam - Chala Jata Hoon
Album Chala Jata Hoon
date de sortie
01-04-2019





Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.