Various Artist - Dheere Dheere Tumse Pyaar Hogaya paroles de chanson

paroles de chanson Dheere Dheere Tumse Pyaar Hogaya - Various Artist



ख़्वाबों से, निकल के ख़्वाबों से
गए हो बाँहों में
ख़्वाबों से, निकल के ख़्वाबों से
गए हो बाँहों में
ना मिला, अब तलक ना मिला
कोई तुमसा राहों में
क्या बताऊँ तुम्हें, मेरे हमसफ़र
तुम मिले थे जहाँ, दिल वहीं खो गया
ओ, धीरे-धीरे तुमसे
यार, तुमसे हमको प्यार हो गया
ओ, धीरे-धीरे तुमसे
यार, तुमसे हमको प्यार हो गया
ओ, धीरे-धीरे तुमसे
यार, तुमसे हमको प्यार हो गया
नज़रें जो मिली हैं तेरे चेहरे से अभी
बाक़ी सारे चेहरे लग रहे हैं अजनबी
दिल ने आज ली है इश्क़ वाली करवटें
हुआ जो, ना हुआ था वो पहले तो कभी
ज़िंदगी का मेरी हर एक रास्ता
एक तेरी ही तो बस धड़कनों को गया
ओ, धीरे-धीरे तुमसे
यार, तुमसे हमको प्यार हो गया
ओ, धीरे-धीरे तुमसे
यार, तुमसे हमको प्यार हो गया
ओ, धीरे-धीरे तुमसे
यार, तुमसे हमको प्यार हो गया
तेरे जैसे होने लगा, पा के तुझे खोने लगा
तूने बदली मेरी आदतें
तू है बनी मेरे लिए, जीने लगा तेरे लिए
साँसों में जैसे तेरी चाहतें
ओ, धीरे-धीरे तुमसे
यार, तुमसे हमको प्यार हो गया
ओ, धीरे-धीरे तुमसे
यार, तुमसे हमको प्यार हो गया
ओ, धीरे-धीरे तुमसे
यार, तुमसे हमको प्यार हो गया
ओ, धीरे-धीरे तुमसे
हमको प्यार हो गया



Writer(s): Jayant Patnaik, Instrumental


Various Artist - Monsoon Love Hits Vol 2
Album Monsoon Love Hits Vol 2
date de sortie
03-08-2022



Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.