Various Artist - Tu Milta Hai Mujhe paroles de chanson

paroles de chanson Tu Milta Hai Mujhe - Various Artist



तुझमें मौजूद है हर ख़ुशी की वजह
मुझको महसूस अब ऐसा होने लगा
तुझमें मौजूद है हर ख़ुशी की वजह
मुझको महसूस अब ऐसा होने लगा
तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराता हूँ
अपनी तन्हाई को फिर भूल जाता हूँ
तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराता हूँ
अपनी तन्हाई को फिर भूल जाता हूँ
बिन तेरे कोई लम्हा ना गुज़रे मेरा
मेरी आँखों से उतरे ना चेहरा तेरा
बिन तेरे कोई लम्हा ना गुज़रे मेरा
मेरी आँखों से उतरे ना चेहरा तेरा
इश्क़ से तेरे रोशन रहे ज़िंदगी
मुझ पे शाम-ओ-सहर हो पहरा तेरा
पहरा तेरा
कितना प्यारा है तू, कितना सादा है तू
मेरे एहसास में मुझसे ज़्यादा है तू
तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराता हूँ
अपनी तन्हाई को फिर भूल जाता हूँ
तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराता हूँ
अपनी तन्हाई को फिर भूल जाता हूँ
तुझको चाहूँ सदा चाहतों की तरह
तुझमें बिखरा रहूँ ख़्वाहिशों की तरह
तुझको चाहूँ सदा चाहतों की तरह
तुझमें बिखरा रहूँ ख़्वाहिशों की तरह
तुझसे फ़ुर्सत ना एक पल मैं पाऊँ कभी
तुझमें उलझा रहूँ आदतों की तरह
आदतों की तरह
तू तसल्ली मेरी, तू सुकूँ है मेरा
जो ना उतरे कभी वो जुनूँ है मेरा
तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराता हूँ
अपनी तन्हाई को फिर भूल जाता हूँ
तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराता हूँ
अपनी तन्हाई को फिर भूल जाता हूँ




Various Artist - Monsoon Love Hits Vol 2
Album Monsoon Love Hits Vol 2
date de sortie
03-08-2022



Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.