Sunidhi Chauhan feat. Amit Trivedi - Rangaa Re Hindi paroles de chanson

paroles de chanson Rangaa Re Hindi - Sunidhi Chauhan , Amit Trivedi



भीगी भीगी हैं चाहतें
भीनी भीनी है रात
मैं रंग बन के पिघली हूँ तेरे साथ
रंगा रे दिल
रंग रे तेरे रंग
रंगा रे तेरी रूह में मैं घुल गयी
तेरी गहरी साँसों में
खो गए एहसास
मैं रंग बन के बहती हूँ तेरे हाथ
रंगा रे दिल
रंग रे तेरे रंग
रंग रे तेरी रूह में
मैं घुल गयी
तुझे नसीबों से मैं चुरा लूं
तुझे अपनी साँसों में मैं जगह दूं
तेरी रग रग में आज बह के
मैं मेरे फन को झिला दूं
मैं झिला दूं
होके तेरी झुल्फों से उतरे रात
रोक लूं ये लम्हा
के तेरे होंठों से छू के आज
छु लूं आग
मैं रंगा रे
हाँ मैं रंगा रे
तेरे रंग रंगा रे
तेरे जिस्म में मैं घुल गया



Writer(s): Swanand Kirkire, Amit Trivedi


Sunidhi Chauhan feat. Amit Trivedi - Fitoor (Original Motion Picture Soundtrack)
Album Fitoor (Original Motion Picture Soundtrack)
date de sortie
15-05-2018



Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.