Udit Narayan - Jana Suno Hum Tumpe Marte Hai - From "Khamoshi - The Musical" paroles de chanson

paroles de chanson Jana Suno Hum Tumpe Marte Hai - From "Khamoshi - The Musical" - Udit Narayan



जानाँ सुनो, हम तुम पे मरते हैं
तुम से मोहब्बत करते हैं
चाहत मेरी हसीं, कोई गुनाह है नहीं
ये जो मोहब्बत है, यही तो इबादत है
तो फिर आओ, प्यार में जलाएँ दिल
जलके बुझ ना पाएँ दिल
है अपनी मंज़िल यहीं पे
आ, अब कहीं ना जा
तुम कहीं भी जाओ, यहीं पे है आना
कि दिल का दिल है ठिकाना
जानाँ सुनो, हम तुम पे मरते हैं
तुम से मोहब्बत करते हैं
आओ, कुछ ऐसे मिले हम तुम से
कि आज ख़ुदा भी हँस पड़े हम पे
मिले हम (मिले हम) तुम से (तुम से)
कि ख़ुदा (ख़ुदा) भी हँस दे (हँस दे)
तो फिर आओ, प्यार में जलाएँ दिल
जलके बुझ ना पाएँ दिल
है अपनी मंज़िल यहीं पे
आ, अब कहीं ना जा
तुम कहीं भी जाओ, यहीं पे है आना
कि दिल का दिल है ठिकाना
जानाँ सुनो, हम तुम पे मरते हैं
तुम से मोहब्बत करते हैं
एक-दूजे में हम यूँ खो जाएँ
मैं हूँ कि तुम, ख़ुद ढूँढ ना पाएँ
दो बदन (दो बदन) यूँ मिले (यूँ मिले)
कि पता (पता) ना चले (ना चले)
तो फिर आओ, प्यार में जलाएँ दिल
जलके बुझ ना पाएँ दिल
प्यार में जलाएँ दिल
जलके बुझ ना पाएँ दिल
प्यार में जलाएँ दिल
जानाँ सुनो, हम तुम पे मरते हैं
तुम से मोहब्बत करते हैं



Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Jatin Pandit, Lalit


Udit Narayan - Udit Narayan Most Loved Songs
Album Udit Narayan Most Loved Songs
date de sortie
25-11-2024



Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.