Текст песни Hum Dono - Arko
हवाओं
में
एक
नया
सा
रंग
मिला
है
तेरे
संग
ये
फ़िज़ा,
ये
सिलसिला
जहाँ
तू
चली,
हाँ,
वहीं
मैं
चला
बिना
सोचे
चला,
तेरे
पीछे
चला
हम
दोनों
हों
ना
जुदा
कभी,
हम
दोनों
हैं
एक
जाँ
तभी
हम
दोनों
मिले
इस
तरह
मैं
तुझको
यूँ
ही
हँसाऊँ,
कभी
तू
मुझको
इतना
रुलाए
तभी
हम
दोनों
उड़ें
बेपनाह
हम
दोनों,
ओ,
हम
दोनों,
ओ
हम
दोनों,
ओ,
हम
दोनों
आसमानों
में
उड़ें
तेरे
यूँ
बादल
में
आजा,
आसमानों
से
जुड़ें,
डूबें
हम
इस
पल
में
मेरा
वादा
रहा,
मैं
सदा
तेरा
रहा
मेरा
वादा
रहा,
मैं
सदा
तेरा
रहा
हम
दोनों
हों
ना
जुदा
कभी,
हम
दोनों
हैं
एक
जाँ
तभी
हम
दोनों
मिले
इस
तरह
मैं
तुझको
यूँ
ही
हँसाऊँ,
कभी
तू
मुझको
इतना
रुलाए
तभी
हम
दोनों
उड़ें
बेपनाह
जहाँ
तेरा
दिल
करे,
हूँ
मैं
शामिल
वहीं
तू
जहाँ
हँसती
रहे,
मेरी
मंज़िल
मेरी
जहाँ
घर
तेरा,
हाँ,
वहीं
मेरी
गली
वहीं
मेरी
गली,
वहीं
मेरी
गली
हम
दोनों
हों
ना
जुदा
कभी,
हम
दोनों
हैं
एक
जाँ
तभी
हम
दोनों
मिले
इस
तरह
मैं
तुझको
यूँ
ही
हँसाऊँ,
कभी
तू
मुझको
इतना
रुलाए
तभी
हम
दोनों
उड़ें
बेपनाह

Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.