Alka Yagnik - Dekhne Walon Ne - From ''Chori Chori Chupke Chupke'' текст песни

Текст песни Dekhne Walon Ne - From ''Chori Chori Chupke Chupke'' - Arthur Sullivan feat. Various Artists




देखने वालों ने क्या-क्या नहीं देखा होगा
मेरा दावा है कि तुझ सा नहीं देखा होगा
जिस तरह मैंने तेरी राह तकी है बरसों
जिस तरह मैंने तेरी राह तकी है बरसों
यूँ किसी ने तेरा रस्ता नहीं देखा होगा
यूँ किसी ने तेरा रस्ता नहीं देखा होगा
देखने वालों ने क्या-क्या नहीं देखा होगा
मेरा दावा है कि तुझ सा नहीं देखा होगा
जिस तरह मैंने तेरी राह तकी है बरसों
जिस तरह मैंने तेरी राह तकी है बरसों
यूँ किसी ने तेरा रस्ता नहीं देखा होगा
यूँ किसी ने तेरा रस्ता नहीं देखा होगा
देखने वालों ने क्या-क्या नहीं देखा होगा
मेरा दावा है कि तुझ सा नहीं देखा होगा
दिन हो, चाहे रात हो, हम दोनों का साथ हो
होंठों पे मेरे, सनम, बस तेरी ही बात हो
बस तुझे प्यार दूँ, बस तेरा नाम लूँ
बहके जो कभी, तुझ को थाम लूँ
इस तरह से तुझे पलकों में छुपा लूँगा मैं
इस तरह से तुझे पलकों में छुपा लूँगा मैं
मेरी आँखों में सिर्फ़ तेरा ही चेहरा होगा
मेरी आँखों में सिर्फ़ तेरा ही चेहरा होगा
देखने वालों ने क्या-क्या नहीं देखा होगा
छाई है क्या बेख़ुदी, ये दिल भी बेताब है
ख़ुशबू बिखरे फूल से, बस इतना सा ख़्वाब है
जब तक छाँव हो, जब तक धूप हो
ऐसे ही खिला तेरा ये रूप हो
जिस तरह मैंने दुआओं में तुझे माँगा है
जिस तरह मैंने दुआओं में तुझे माँगा है
ऐसे रब से ना किसी ने तुझे माँगा होगा
देखने वालों ने क्या-क्या नहीं देखा होगा
मेरा दावा है कि तुझ सा नहीं देखा होगा
जिस तरह मैंने तेरी राह तकी है बरसों
जिस तरह मैंने तेरी राह तकी है बरसों
यूँ किसी ने तेरा रस्ता नहीं देखा होगा
देखने वालों ने क्या-क्या नहीं देखा होगा
मेरा दावा है कि तुझ सा नहीं देखा होगा



Авторы: Sameer, Anu Malik


Alka Yagnik - Udit Narayan Songs
Альбом Udit Narayan Songs
дата релиза
21-05-2024



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.